बंगलुरु से पहुंचे आर्मी के दो जवान, रातभर मेडिकल टेस्ट के लिए करते रहे इंतजार
Corona test
रात में जिला अस्पताल के डाॅक्टर्स ने जांच नहीं किया, सुबह होने का हवाला देकर टरकाते रहे

होशंगाबाद। कोरोना से बचाव के लिए एकतरफ यात्रा विवरण न छिपाने व जांच की सलाह दी जा रही है, वहीं जागरुक लोग जब स्वेच्छा से जांच को आ रहे तो उनको घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। होशंगाबाद जिला अस्पताल में बंगलुरु से पहुंचे सेना के रिटायर्ड दो जवान जांच के लिए रातभर इंतजार करते रहे। रात में किसी डाॅक्टर द्वारा अटेंड नहीं किए जाने के बाद सुबह भी यह दोनों जवान अस्पताल में जांच के लिए जमे हुए थे।
Read this also: बहनों ने दी भाई केे अर्थी को कंधा, छोटी बहन ने दी मुखाग्नि
होशंगाबाद के रहने वाले नंदन सिंह राव व जितेंद्र कुमार बीते 31 मार्च को सेना से रिटायर हुए। दोनों जवान बंगलुरु से होशंगाबाद मंगलवार को पहुंचे। बंगलुरु से होशंगाबाद आने की अनुमति के बाद इन दोनों जवानों ने वहां भी आवश्यक जांच कराया। जांच के बाद वहां डाॅक्टर्स ने होशंगाबाद पहुंचने के बाद आवश्यक जांच कराने के बाद ही घर जाने की सलाह दी। देश के अनुशासित सिपाहियों ने अपनी जागरुकता का परिचय देते हुए होशंगाबाद पहुंचने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन यहां देर रात तक कोई डाॅक्टर इनकी जांच नहीं किया। देर रात में बताया गया कि सुबह ही जांच हो सकेगी। दोनों ने अस्पताल में इंतजार करने का निर्णय लिया।
बुधवार को सुबह भी ये दोनों जवान मेडिकल टेस्ट के लिए बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
Read this also: जिला अस्पताल से 11 संदिग्ध लापता, कोरोना जांच के लिए सैंपल भी नहीं दिया
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज