सरकारी धान से नहीं निकाले चावल, सील हुई मिल
गुरुवार को नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने की कार्रवाई
होशंगाबाद
Published: May 27, 2022 12:10:56 pm
पिपरिया- रामपुर में स्थित एक राइस मिल को शासकीय धान की मिलिंग नहीं करने की आनाकानी महंगी पड़ी। गुरुवार को नागरिक आर्पूति निगम के महाप्रबंधक हृदेश श्रीवास्तव,जिलाप्रबंधक नागरिक आर्पूति निगम जिला प्रबंधक संजय दोसी,जिला विपणन अधिकारी देवेन्द्र यादव,एसडीएम नितिन टाले,तहसीलदार राजेश बोरसी ने देवफुडस राइस मिल पहुंचकर जांच कर उसे सील किया। राइस मिल मालिक अनुबंध होने के बाद भी सरकार का काम नहीं कर रहे हैं। मिल मालिक मनमानी कर रहे हैं इसका नुकसान शासन को हो रहा है। सरकारी धान रखा हुआ है और मिल मालिक निजी सेठों के धान का चावल निकाल कर दे रहे हैं। इसका खुलासा गुरूवार शाम को हुआ। जब टीम जांच करने रामपुर स्थित देवफुडस राइस मिल में गई। यहां निजी धान का चावल निकाला जा रहा था। आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर के पास प्रस्तुत किया है। वहीं मिल संचालक ने अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि शुक्रवार से शासकीय धान की मिलिंग प्रारंभ कर देंगे।
ये है अनुबंध की शर्त
अधिकारियों के मुताबिक राइस मिल मालिक को कस्टम मिलिंग एक्ट के तहत विभाग में पंजीयन कराना अनिवार्य है। साथ ही सरकारी धान की मीलिंग पहले करना है। सरकारी धान की मिलिंग के बाद ही निजी धान की मीलिंग कर सकता है। लेकिन कुछ राइस मिल मालिक शासकीय धान कम,निजी धान का ज्यादा मिलिंग कर रहे है। इससे सरकार को नुकसान के साथ उठाव कम हो रहा है।
इनका कहना है
शासकीय धान की मिलिंग यह दो तीन माह से नहीं कर रहे थे जिसको लेकर मिल शील की गई । कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर के पास प्रस्तुत किया है। मिल संचालक ने आश्वासन दिया है कि नर्मदापुरम पहुंचकर कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
राजेश बोरासी, तहसीलदार
हमारे पास मिल चलाने के सभी वैध दस्तावेज हंै। कारवाई के दौरान अधिकारियों ने कहा कि आप नर्मदापुरम आकर दस्तावेज प्रस्तुत करें।
महेश दुदानी, मिल संचालक

सरकारी धान से नहीं निकाले चावल, सील हुई मिल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
