Ruk jaana nahi 2018: ये रहा जून 2018 परीक्षा का टाइम टेबल, यहां क्लिक का देखें
रूक जाना नहीं २०१८ का देखें टाईम टेबल यहां

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहे छात्रों को राज्य सरकार एक और मौका दिया है। इस मौके पर रूक जाना नहीं योजना का लाभ परीक्षा में असफल विद्यार्थी ले सकेगें। हाईस्कूल के नतीजे जारी करते हुए बताया गया था कि हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री परीक्षा में छात्र फैल हुए है, उन्हें परेशान व निराश होने की जरूरत नही है। इन बच्चों को ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में छात्र संपूर्ण विषय या जिन विषयों में असफल हुए है उन विषयों की परीक्षा दे सकेंगे।

25 मई तक भरे जाएगें फार्म
रूक जाना नहीं परीक्षा २०१८ ओपन बोर्ड परीक्षा के लिए २५ मई के बीच परीक्षा फार्म भरे जाएगें। इसकी परीक्षा ९ जून को होगी और जल्द ही परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएगें।
इनको मिलेगा योजना का लाभ
माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल के वर्ष2017-18 में कक्षा 10वीं व 12वीं में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित रहे विद्यार्थी। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2016 की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है परंतु वे माध्यमिक शिक्षा मंडल से कक्षा 12वीं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं। ऐसे विद्यार्थी भी कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं योजना जून 2018 में सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठा सकते है। वहीं २०१८ में १० वीं ३७९५ व १२ वीं में १८८९ फैल हुए विद्यार्थीयों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

यहां करें फॉर्म सब्मिट
रुक जाना नहीं योजना के तहत फार्म जमा होना शुरू हो गए हैं। फेल विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन या स्वयं की नेट बैंकिंग के माध्यम वेबासाइट पर जाकर फॉर्म सब्मिट कर सकते है। इस वेबसाइट पर समय सारणी, प्रवेश पत्र की जानकारी दी जाएगी।

दसवीं का टाइम टेबल
दिनांक - विषय
9 जून - सामाजिक विज्ञान
11जून - विशिष्ट भाषा हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू
12 जून - विज्ञान
13 जून - द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
14 जून - गणित
15 जून - तृतीय भाषा सामान्य उर्दू,संस्कृत
18 जून - द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी
बारहवीं का टाइम टेवल
दिनांक - विषय
9 जून - विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू
11 जून - इतिहास भौतिक, व्यवसाय अध्ययन
12 जून - भूगोल, रसायप, क्राप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान व स्वास्थ्य
13 जून - बुक कीपिंग एंड एकांडटेंस
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज