scriptसरपंच और सचिव ने अमीरों को दी मनरेगा की मजदूरी | Sarpanch and Secretary give wages to MGNREGA | Patrika News

सरपंच और सचिव ने अमीरों को दी मनरेगा की मजदूरी

locationहोशंगाबादPublished: Sep 18, 2018 11:15:16 pm

Submitted by:

govind chouhan

170 आवेदनों पर हुई सुनवाई : निर्धन छात्रा को साइकिल के लिए 23 सौ का चैक और नि:शक्त छात्रा को दिया लैपटॉप

patrika

सरपंच और सचिव ने अमीरों को दी मनरेगा की मजदूरी

होशंगाबाद. सिवनीमालवा की चापड़ाग्रहण पंचायत के सरपंच व रोजगार सहायक व्दारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने ग्रामीणजन जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर से निर्माण कार्यों के फर्जी मस्टर रोल व नरेगा में अमीर किसानों को दिए गए लाभ की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में 170 विभिन्न शिकायतें आईं। कलेक्टर प्रियंका दास और अन्य अफसरों ने सुनवाई की।
जनसुनवाई में आदमगढ़ पहाडिय़ा झुग्गी निवासी निर्धन छात्रा साक्षी अमोले को कलेक्टर ने साइकिल के लिए 23 सौ रुपए का चैक व नर्मदा कॉलेज की एलएलबी पंचम सेमेस्टर की दृष्टिबाधित छात्रा कामिनी नागर को लैपटॉप दिया। साक्षी ग्यारहवीं में पढ़ती है। वह रोजाना चार किलोमीटर पैदल स्कूल जाती है।
ग्रामीणों ने यह लगाए हैं आरोप
ग्राम पंचायत हिरनचापड़ा के सरपंच व रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने लाखों रुपए की गड़बड़ी सहित अपने परिवार व सक्षम किसानों को नरेगा से हुए पौधरोपण व कार्यों में लाभ पहुंचाने की शिकायत की है। सीसी रोड व नाली निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग, फर्जी मस्टर रोल से भुगतान, दुकान निर्माण में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए हैं। पंचायत में हुए इस भ्रष्टाचार की जांच कर वसूली करने की मांग की है।
जनस्वास्थ्य रक्षकों ने कार्य बहाली की मांग की
प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि सभी जन स्वास्थ्य रक्षकों ने 6 माह का प्रशिक्षण लिया है। प्रदेश सरकार के ७ अगस्त २००८ के आदेशों को मानते हुए डिपो होल्डर बनाए जाने के आदेशों का पालन कर पंचायतों में नियुक्ति दी जाए।

ये शिकायतें भी आईं
* बानापुरा सिवनी मालवा के आशीष रघुवंशी को उनके पिता के निधन के बाद शिक्षा विभाग में आवेदन देने के बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है।
* ग्राम सिरवाड़ बाबई की शबनम धौलपुरिया का आधार कार्ड गुमने के बाद नया कार्ड नहीं बन रहा है। जबकि वह आवेदन दे चुकी है।
* सोहागपुर के हरप्रसाद ने बताया कि उनकी कृषि भूमि का सीमांकन 2017 में किया गया था, परन्तु उन्हें अभी तक भूमि का कब्जा नहीं मिला है।
* ग्वालटोली के चंद्रकांत नामदेव ने पैर के ऑपरेशन के लिये 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मांगी है।

इवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन
जनसुनवाई में आए लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जानकारी देकर मतदान प्रक्रिया समझाई गई। मास्टर टै्रनर पंकज दुबे व राजेश जायसवाल ने रजिस्टर पर लोगों के नाम मोबाइल नंबर नोट कर उनसे मशीन पर बटन दबाकर वोट देने एवं वीवीपैट की स्क्रीन में सात सेकेंड में पर्ची पर अपना वोट किसे गया है, यह दिखाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो