scriptकांग्रेसियों ने तोड़ी धारा 144, एडीएम बोले, कार्रवाई करेंगे | section 144 is broken by Congressmen | Patrika News

कांग्रेसियों ने तोड़ी धारा 144, एडीएम बोले, कार्रवाई करेंगे

locationहोशंगाबादPublished: Jul 26, 2016 11:25:00 am

Submitted by:

rajendra parihar

धरना, रैली के बाद  जबरन कलेक्ट्रेट में घुसे
सुरक्षाकर्मियों से विवाद, जमकर नारे लगाए
एडीएम से उलझे, भगवाकरण का  लगाया आरोप

congress

congress

होशंगाबाद। पहले पीपल चौक पर सभा और धरना। फिर कलेक्ट्रेट तक रैली और आखिर में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जबरन प्रवेश। रोकने पर पुलिसकर्मियों से विवाद। ज्ञापन लेने पहुंचे एडीएम से भी तू-तू, मैं-मैं। सोमवार को सड़क पर उतरे कांग्रेसियों ने यही सबकुछ किया। मुद्दा था गुजरात के ऊना में दलित युवकों पर अत्याचार। पीपल चौक पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने धरना दिया। सभी कार्यकर्ता हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए थे। यहां हुई आमसभा में पार्टी के वक्ताओं ने जिला प्रशासन को निशाने पर लिया और कहा, होशंगाबाद का जिला प्रशासन भगवाकरण को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि कांग्रेस के वक्ता यह स्पष्ट नहीं कर सके कि कैसे? प्रशासन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेदभाव और शोषण के भी आरोप लगाए गए।
ज्ञापन में ऊना में दलित अत्याचार का मुद्दा उठाया
एडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा, गुजरात के ऊना में दलित युवकों पर अत्याचार की निंदा करते हुए पीडि़त परिवारों की आर्थिक मदद और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल, अनोखेलाल राजोरिया, अरुण दीक्षित, सोहागपुर नपा अध्यक्ष संतोष मालवीय, कांग्रेस जिला महामंत्री चंदन सिंह चौहान, इटारसी कांग्रेस के रमेश बामने, मंडी सदस्य संतोष तोमर मौजूद थे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो