script

सुरक्षा बलों में तैनात सर्विस वोटर्स इ-बैलेट से करेंगे वोटिंग

locationहोशंगाबादPublished: Nov 06, 2018 10:22:58 pm

Submitted by:

govind chouhan

विस चुनाव: ‘तेरी आवाज भी जरूरी, तेरा वोट भी जरूरीÓ थीम के तहत किया जाएगा प्रेरित

patrika

सुरक्षा बलों में तैनात सर्विस वोटर्स इ-बैलेट से करेंगे वोटिंग

सोहागपुर. मप्र में आगामी विस चुनाव में इस बार सर्विस वोटर्स अर्थात वे स्थानीय नागरिक जो कि सोहागपुर विस क्षेत्र के निवासी है, लेकिन देश में विभिन्न सुरक्षा बलों में तैनात हैं, उन्हें भी मतदान का अवसर दिया जा रहा है। गत चुनावों तक सर्विस वोटर्स का वोटिंग प्रतिशत कम होता था, लेकिन इस बार इसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रदेश में पहली बार व्यापक स्तर पर विस चुनाव में इलैक्ट्रानिकली सर्विस वोटर्स तक मतपत्र पहुंचाए जाएंगे, इसके पूर्व डाक से मतपत्र भेजे जाते थे।
आरओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक सेवा केंद्र में दो दिनों से उक्त सर्विस वोटर्स को दो पिंक कलर्ड लिफाफे भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। एक लिफाफा वह होगा, जिसमें सर्विस वोटर अपना मतपत्र रखेगा। दूसरा लिफाफा वह होगा, जिसमें पहला लिफाफा एक घोषणा पत्र के साथ रखा जाएगा, जिसमें सर्विस वोटर द्वारा ही वोट किए जाने का उल्लेख होगा तथा इसे जिस किसी सुरक्षाबल में वोटर तैनात है, उसके राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर व सील के द्वारा प्रमाणित भी किया जाएगा। नायब तहसीलदार विराट अवस्थी ने ने बताया कि पिछले विस चुनावों तक सर्विस वोटर्स को डाक के जरिए ही मतपत्र भेजा जाता था, लेकिन इस बार उन्हें उनके कमांडिंग ऑफिसर के जरिए ई-बैलेट अर्थात इलैक्ट्रानिक मतपत्र 14 नवंबर के बाद भेजा जाएगा, जब प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट हो जाएंगे।

इतने हैं सर्विस वोटर्स
जानकारी अनुसार सोहागपुर विस क्षेत्र में विभिन्न सुरक्षा बलों में कार्य करने वाले 487 वे लोग हैं, जो कि सर्विस वोटर की श्रेणी में शामिल हैं तथा ये वोटर सोहागपुर विस क्षेत्र के सोहागपुर, बाबई व इटारसी के कुछ मतदान केंद्रों के रहने वाले हैं। जिनमें भारतीय सेना सहित विभिन्न सुरक्षा बलों में सेवारत सभी वोटर्स शामिल हैं। बताया जाता है कि इस बार सर्विस वोटर्स का मत नई थीम- ‘तेरी आवाज भी जरूरी, तेरा वोट भी जरूरीÓ के तहत प्राप्त करने का प्रयास मप्र निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाएगा। साथ ही बताया जाता है कि गत वर्ष मात्र तीन सर्विस वोटर ही मतदान कर सके थे और इस बार शत-प्रतिशत मतदान की उम्मीद आयोग को सर्विस वोटर्स से है।

बड़ा अंतर रहेगा
आरओ एसडीएम ब्रजेश सक्सेना के अनुसार पिछले चुनाव तक सर्विस वोटर को पेपर बैलेट प्रत्याशी तय होने के बाद डाक सुविधा से पहुंचाया जाता था जिसमें समय लगता था तथा सर्विस वोटर के मत प्राप्त नहीं हो पाते थे। लेकिन इस बार प्र्रत्याशी तय होने के साथ ही ई-मेल के जरिए मतपत्र तत्काल चंद सेकेंडों में ही सर्विस वोटर को पहुंचा दिया जाएगा तथा वोटर को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। एआरओ संतोष बिटोलिया के अनुसार इस बार बड़ा अंतर रहेगा समय में, इसलिए सर्विस वोटर भी मताधिकार का उपयोग करें, यह संभव हो सकेगा। बस जरूरत है कि सर्विस वोटर अपने मत का महत्व भी समझेें तथा मतदान करें।

लेना होगा प्रिंट आऊट
जानकारी अनुसार प्रत्येक सर्विस वोटर को अपनी ई-मेल आईडी पर सोहागपुर आरओ द्वारा भेजे जाने वाले ई-बैलेट का प्रिंट आऊट लेना होगा तथा इस मतपत्र पर अपना मतदान करने के बाद छोटे लिफाफे में रखना होगा। जिसके बाद घोषणा पत्र तथा मतपत्र वाला छोटा लिफाफा बड़े लिफाफे में रखना होगा। आरओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मतगणना 11 दिसंबर को होगी तो इसके एक घंटे पूर्व तक सर्विस वोटर्स के मत प्राप्त किए जाएंगे। जैसे कि यदि मतगणना 11 दिसंबर 2018 की सुबह आठ बजे शुरू होनी होगी तो सर्विस वोटर्स के मत सुबह सात बजे तक स्वीकृत किए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो