scriptजानिए 2018 में कितने दिन हैं शादी के मुहूर्त | Shadi Shubh Muhurat Vivah Shubh Muhurat Marriage Muhurat in 2018 | Patrika News
होशंगाबाद

जानिए 2018 में कितने दिन हैं शादी के मुहूर्त

तीन साल होने वाला अधिकमास 2018 में होगा, जनवरी और नबंवर में नहीं है एक भी मुहूर्त

होशंगाबादOct 24, 2017 / 05:36 pm

harinath dwivedi

marriage

marriage-muhurat

होशंगाबाद। यदि आप नए साल में शादी करने का मन बना रहे हैं। तो ध्यान दें। दरअसल 2018 में शादी के लिए 45 मुहूर्त ही हैं। ऐसे जितना जल्दी हो सके शादी की तैयारियां पहले से कर लीजिए। कई माह में तो एक भी मुहूर्त नहीं है। जनवरी में शुक्र अस्त होने के कारण एक भी मुहूर्त नहीं है वहीं नबंवर में गुरु अस्त होने के कारण विवाह के योग नहीं बन रहे हैं। तीन साल होने वाला अधिकमास 2018 में होगा, जनवरी और नबंवर में नहीं है एक भी मुहूर्त नहीं है । 16 मई से 13 जून तक अधिकमास रहेगा। अधिकमास के कारण मई में कम मुहूर्त होंगे।
2018 में रहेगा अधिकमास
पंडि़त नितेंद्र चौबे बताते हैं कि अधिकमास हर तीन साल में होता है। इसे पुरषोत्तम मास भी कहा जाता है। इस माह के दौरान मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। इस बार यह ज्येष्ठ माह में होगा। आमतौर पर ज्येष्ठ माह में शादी के अधिक मुहूर्त होते हैं, लेकिन इस बार अधिकमास होने के कारण इस माह में शादी के कम योग बन रहे हैं। 16 मई से 13 जून तक अधिकमास रहेगा।
जनवरी में नहीं एक भी मुहूर्त
2018 की शुरुआत में जनवरी माह में शादी के लिए एक भी मुहूर्त नहीं है। इस माह में शुक्र अस्त होने के कारण एक विवाह कार्य नहीं होंगे। इसके बाद 15 मार्च से 16 अप्रैल तक खरमास होने के कारण विवाह बंद रहेंगे। इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेगा। 16 मई से 13 जून तक अधिक मास होने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं है। नबंवर में गुरु अस्त होने के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है।
पहले से कराएं बुकिंग
मुहूर्त कम होने के कारण मैरिज गार्डन, बैंड-बाजे और हलवाई वालों के पास इस बार लंबी वेङ्क्षटग रहेगी। इसलिए लोग परेशानी से बचने के लिए इन सबकी बुकिंग पहले से ही करा लें।
जनवरी : शुक्र अस्त होने से एक भी मुहूर्त नहीं है।
फरवरी : 3,4,6,7,8
मार्च : 3,5,7,8,12
अप्रेल : 18,19,20,24,25,27,29
मई : 1,3,5,6, 9, 11, 12
जून : 17 से 22,25, 27, 29
जुलाई : 2,3,5,6, 10,11,15
दिसंबर 10, 11, 13,14, 15
अधिकमास के कारण मई में कम मुहूर्त होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो