scriptसाहब ! गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर | Sir Illegal liquor being sold openly in village, affecting children | Patrika News

साहब ! गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

locationहोशंगाबादPublished: Jul 19, 2020 11:04:35 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

महिलाओं ने शिवपुर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।

शराब की दुकाने खोलने को लेकर बड़ा फैसला, लॉकडाउन में इस तरह बिकेगी मदिरा

शराब की दुकाने खोलने को लेकर बड़ा फैसला, लॉकडाउन में इस तरह बिकेगी मदिरा

होशांगाबाद/शिवपुर। साहब! गली-मोहल्लों में अवैध शराब बिक रही है। इससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल बिगड़ रहा है।घरों में लड़ाई-झगड़े भी बढ़ रहे हैं। यह गुहार थी महिलाओं की।जिले के टप्पा तहसील शिवपुर में शराबबंदी की मांग उठी है।ग्राम उमरिया सहित अन्य ग्रामों की महिलाओं ने शिवपुर थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।


महिलाओं का कहना है कि गांवों में शराब का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। युवा पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।दरअसल, महिलाएं इसलिए भी परेशान हैं, उनके पति एवं ग्रामीण शराब पीकर गांवों में अभद्र व्यवहार करते हैं।

महिलाओं ने बताया कि गांव में शराबबंदी की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से भी की गई है। इधर, थाना प्रभारी रीना ठाकुर ने बताया कि महिलाओं द्वारा ग्राम उमरिया में भुरा के खिलाफ अवैध शराब बेचने की लिखित शिकायत की गई है। आरोपी भूरा के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो