scriptछह घंटे में छह रेत स्टॉक पर छापा, बनाया पंचनामा लेकिन नहीं कर रहे खुलासा | Six sand stocks in six hours | Patrika News

छह घंटे में छह रेत स्टॉक पर छापा, बनाया पंचनामा लेकिन नहीं कर रहे खुलासा

locationहोशंगाबादPublished: Feb 26, 2019 08:38:51 pm

Submitted by:

poonam soni

कार्रवाई का दूसरा दिन: रेत खदान संचालकों की शिकायत पर हो रही जांच

sand mining

छह घंटे में छह रेत स्टॉक पर छापा, बनाया पंचनामा लेकिन नहीं कर रहे खुलासा

होशंगाबाद. रेत स्टॉकिस्टों और खदान ठेकेदारों के बीच चल रहे व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते विवाद बढ़ता जा रहा है। खनिज निगम और विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। कार्रवाई दोपहर 12 बजे से शुरू की गई थी। शाम ६ बजे तक होरियापीपर, निमसाडि़या और देवलाखेड़ी के छह रेत स्टॉकों पर कार्रवाई की गई। टीम ने रेत स्टॉक की नपाई की और दस्तावेजों से मिलान करने के बाद पंचनामा बनाया गया। खास बात यह है कि दो दिन से चल रही छापामार कार्रवाई के दौरान स्टॉक व दस्तावेजों की जांच के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी का टीम कोई खुलासा नहीं कर रही है। खनिज निरीक्षक एमएस रावत ने बताया कि निमसाडि़या में डिजियाना, समर्थ एसोसिएशन, संतोष राज द्विवेदी, सतनाम इंटरप्राइजेस, होरियापीपर में ठाकुर कंस्ट्रक्शन और देवलाखेड़ी में शिवा कार्पोरेशन के स्टॉक की जांच की गई। टीम में खनिज विभाग के उपसंचालक अरविंद वाजपेयी, निगम के उप महाप्रबंधक राजीव सक्सेना, कनिष्ठ प्रबंधक प्रमोद धवई, खनिज निरीक्षक एमएस रावत, संतोष सूर्यवंशी, गौरव प्रजापति शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो