scriptगाड़ी गलत खड़ी थी, पहुंच गई पुलिस, फिर पति-पत्नि ने किया ऐसा | sohagpur latest hindi news | Patrika News

गाड़ी गलत खड़ी थी, पहुंच गई पुलिस, फिर पति-पत्नि ने किया ऐसा

locationहोशंगाबादPublished: Mar 19, 2019 05:20:56 pm

Submitted by:

sandeep nayak

पुलिस से कहा-हमने गलती करी है तो चालान बनाइए, लेकिन छेड़छाड़ मत कीजिए

sohagpur latest hindi news

गाड़ी गलत खड़ी थी, पहुंच गई पुलिस, फिर पति-पत्नि ने किया ऐसा

सोहागपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस द्वारा सड़क किनारे पार्क की जाने वाली गाडिय़ों पर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। लेकिन सोमवार को इस प्रकार की कार्रवाई के दौरान पुलिस व वाहन मालिक तथा उसकी पत्नि का विवाद हो गया। विवाद का कारण था स्कार्पियो वाहन जो कि सड़क किनारे पार्क किया गया था तथा पुलिस वहां कार्रवाई करने पहुची थी। नागरिकों ने बताया कि स्कार्पियो वाहन बाजार क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर इस प्रकार खड़ा किया गया था कि उसका पिछला कुछ हिस्सा सड़क पर था। मौके पर पहुंचे टीआई भूपेंद्र सिंह गुलबांके व अन्य अधिकारी जब गाड़ी हटाने का बोले तो विवाद की स्थिति बन गई। बताया जाता है कि किसी पुलिसकर्मी से अधिकारी ने कहा था कि वाहन को थाने चलाकर ले चलो। इस बात पर से विवाद हो गया। वाहन मालिक तथा उसकी पत्निने पुलिस को खरी-खरी सुनाई। उसके बाद वाहन मालिक कहते सुने गए कि यदि हमले गलती की है तो चालान बनाईए, लेकिन मेरी पत्नि से छेड़छाड़ मत कीजिए। पूरे घटनाक्रम की स्वयं टीआई गुलबांके ने अपने मोबाइल पर वीडियो भी बनाई है। मामले में पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन एमपी 04 सीई 3110 का चालान भी बाद में पुलिस थाने लाकर बनाया गया है। उक्त वाहन भोपाल निवासी किसी हिमांशु को बताया गया है। मामले में टीआई गुलबांके से सोमवार शाम करीब पौने सात बजे फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है।
व्यापारी भी नाराज
उल्लेखनीय है कि पुलिस के व्यापारियों से पिछले कुछ समय में विवाद की और शिकायतें भी प्राप्त होती रही हैं। गत वर्ष भी एक एसआई द्वारा रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने की व्यापारियों को समझाईश देने के स्थान पर भद्दी गालियां देने व धमकाने की शिकायत व्यापारी संघ द्वारा तत्कालीन टीआई से की गई थी। मामले में व्यापारियों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्रि में पर्याप्त गश्ती नहीं की जाती है। व्यापारियों के अनुसार उनके साथ हो चुकी आपराधिक घटनाओं या दुकानों में चोरी के प्रयास, ताले तोडऩे आदि के मामलों में भी शिकायतें करने पर पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। तथा शिकायत करने जाने पर अपराधियों के साथ उपयोग की जाने वाली शब्दावली का उपयोग आमजनों के साथ भी पुलिसकर्मी करते हैं। जिसकी शिकायत भी आगामी दिनों में एसपी से करने की बात भी व्यापारियों ने कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो