scriptएसपीएम जीएम बोले “मेरे हाथ में कुछ नहीं” | SPM GM said "nothing in my hands" | Patrika News

एसपीएम जीएम बोले “मेरे हाथ में कुछ नहीं”

locationहोशंगाबादPublished: Sep 16, 2015 11:52:00 pm

एसपीएम प्रबंधन और
कर्मचारियों के बीच जारी गतिरोध का हल बुधवार को भी नहीं निकला। विधानसभा

hosangabad

hosangabad

होशंगाबाद।एसपीएम प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच जारी गतिरोध का हल बुधवार को भी नहीं निकला। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा और सांसद राव उदय प्रताप सिंह से कर्मचारियों की मौजूदगी में जीएम सुधीर साहू ने साफ कहा कि इंडेंट देना उनके हाथ में नहीं है।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस संबंध में वित्तमंत्री से मिलेंगे। कर्मचारियों ने दावा किया कि वे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर सकते हैं, लेकिन जीएम उनके दावे से सहमत नजर नहीं आए। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें एक रूपए की करंसी का इंडेंट तो दिया ही जा सकता है।

इसे जीएम साहू ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर खारिज कर दिया। जीएम का कहना था कि करंसी में 20 प्रकार के सुरक्षा पाइंट होते हैं। वर्तमान में इन मशीनों पर इस स्तर पर पेपर तैयार नहीं हो पा रहा है। इस पर कर्मचारियों ने उन्हे दिए जाने वाले रॉ मेटेरियल, पानी, कॉटन और अन्य संसाधनों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो