scriptप्रदेश कांग्रेस सचिव सहित तीन की अग्रिम जमानत खारिज | State Congress secretary including three others rejected anticipatory | Patrika News

प्रदेश कांग्रेस सचिव सहित तीन की अग्रिम जमानत खारिज

locationहोशंगाबादPublished: Jun 14, 2019 08:50:47 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

सराठे सुसाइड कांड़…प्रदेश कांग्रेस सचिव सहित छह लोगों पर है मामला दर्ज

Judge sentenced to one year's sentence

Judge sentenced to one year’s sentence

होशंगाबाद.
श्रीकुंज मैरिज गार्डन के संचालक राजेंद्र सराठे सुसाइड कांड में बुधवार को प्रदेश कांगे्रस सचिव, उसके भाई सहित दो अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत अदालत ने खारिज कर दी। ज्ञात रहे कि सूदखोरी से परेशान होकर सराठे ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने प्रदेश कांगे्रस सचिव विकल्प डेरिया, उसके भाई कायाकल्प डेरिया सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इस मामले में बुधवार को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पीके सेन की अदालत में आरोपियों के वकील ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाकर तर्क प्रस्तुत किए। शासन की और से एजीपी अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने तर्क दिया कि मामला गंभीर है और अनुसंधान में है। इसलिए आरोपियों को जमानत नहीं दी जाए। जिस पर न्यायाधीश ने विकल्प डेरिया, कायाकल्प डेरिया, दीपक परसाई और मुकेश अग्निहोत्री की जमानत खारिज कर दी।
प्रदेश कांग्रेस सचिव सहित तीन की अग्रिम जमानत खारिज
सराठे सुसाइड कांड़…
प्रदेश कांग्रेस सचिव सहित छह लोगों पर है मामला दर्ज
होशंगाबाद.
श्रीकुंज मैरिज गार्डन के संचालक राजेंद्र सराठे सुसाइड कांड में बुधवार को प्रदेश कांगे्रस सचिव, उसके भाई सहित दो अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत अदालत ने खारिज कर दी। ज्ञात रहे कि सूदखोरी से परेशान होकर सराठे ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने प्रदेश कांगे्रस सचिव विकल्प डेरिया, उसके भाई कायाकल्प डेरिया सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इस मामले में बुधवार को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पीके सेन की अदालत में आरोपियों के वकील ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाकर तर्क प्रस्तुत किए। शासन की और से एजीपी अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने तर्क दिया कि मामला गंभीर है और अनुसंधान में है। इसलिए आरोपियों को जमानत नहीं दी जाए। जिस पर न्यायाधीश ने विकल्प डेरिया, कायाकल्प डेरिया, दीपक परसाई और मुकेश अग्निहोत्री की जमानत खारिज कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो