बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना स्टेशन रोड पिपरिया ने जिलाबदर आरोपी मोनू ठाकुर को जिलाबदर उल्लंघन पर गिरफ्तार किया। आरोपी रितिक वंशकार व शाहरुक खान को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। थाना मंगलवारा पिपरिया में आरोपी आकाश बाथरे के पास से एक देशी कट्टा व चार कारतूस मिलने पर आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। आरोपी नितेश वंंशकार, सूरज कहार, धर्मेंद्र वंशकार तथा छोटेलाल बाथरे को भी आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। थाना इटारसी में भी 5 आरोपियों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
थाना स्टेशन रोड पिपरिया ने जिलाबदर आरोपी मोनू ठाकुर को जिलाबदर उल्लंघन पर गिरफ्तार किया। आरोपी रितिक वंशकार व शाहरुक खान को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। थाना मंगलवारा पिपरिया में आरोपी आकाश बाथरे के पास से एक देशी कट्टा व चार कारतूस मिलने पर आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। आरोपी नितेश वंंशकार, सूरज कहार, धर्मेंद्र वंशकार तथा छोटेलाल बाथरे को भी आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। थाना इटारसी में भी 5 आरोपियों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
टीम में शामिल थे 338 पुलिसकर्मी
अनुविभाग के थाना कोतवाली से 3 टीम, थाना देहात से 3 टीम, अनुविभाग इटारसी में थाना इटारसी से 3 टीम, थाना केसला से 3 टीम, थाना पथरौटा से 2 टीम, थाना तवानगर व रामपुर से 1-1 टीम, अनुविभाग सिवनी मालवा में थाना सिवनीमालवा थाना डोलरिया व थाना शिवपुर से भी 3-3 टीमें, अनुविभाग सोहागपुर में थाना सोहागपुर से 5 टीम, थाना माखननगर से 3 टीम तथा अनुविभाग पिपरिया में थाना पिपरिया मंगलवारा, स्टेशन रोड पिपरिया, बनखेडी और पचमढी से 3-3 टीमें गठित की गई थी। टीमों में कुल 338 पुलिस अधिकारी व जवानों ने काम्बिंग गश्त में भाग लिया।
अनुविभाग के थाना कोतवाली से 3 टीम, थाना देहात से 3 टीम, अनुविभाग इटारसी में थाना इटारसी से 3 टीम, थाना केसला से 3 टीम, थाना पथरौटा से 2 टीम, थाना तवानगर व रामपुर से 1-1 टीम, अनुविभाग सिवनी मालवा में थाना सिवनीमालवा थाना डोलरिया व थाना शिवपुर से भी 3-3 टीमें, अनुविभाग सोहागपुर में थाना सोहागपुर से 5 टीम, थाना माखननगर से 3 टीम तथा अनुविभाग पिपरिया में थाना पिपरिया मंगलवारा, स्टेशन रोड पिपरिया, बनखेडी और पचमढी से 3-3 टीमें गठित की गई थी। टीमों में कुल 338 पुलिस अधिकारी व जवानों ने काम्बिंग गश्त में भाग लिया।