पेड़ों की अवैध कटाई पर यह नाकेदार हुआ सस्पेंड, एक वनकर्मी हो सकता है बर्खास्त
डीएफओ ने अवैध कटाई के जिम्मेदार वनकर्मियों पर शुरू की कार्रवाई

होशंगाबाद. जिले में सामान्य वनमडंल के तहत आने वाली बनखेडी, सोहागपुर, सिवनी मालवा, इटारसी, सुखतवा सर्किलों के जंगल में लगातार अवैध कटाई के मामले सामने आए हैं। पिछले चार माह में लकड़ी कटाई के मामलों में वन विभाग ने बीट जिम्मेदारों पर सख्ती दिखाई है। डीएफओ ने एक मामले में एक नाकेदार को सस्पेंड किया है। अभी कुछ और वनकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
आमाकटारा बीट मामले में हुई कार्रवाई
सिवनी मालवा की आमाकटारा बीट में सागौन के २७ पेड़ों की कटाई हुई थी। आमाकटारा मामले में वन विभाग ने पहले 19 लोगों को पकड़कर छोड़ दिया था, बाद में 3 को पकड़कर प्रकरण बनाया था। यह आरोपी वन चौकी से भाग गए थे जो अब तक फरार हैं। मामले में जांच के बाद डीएफओ अजय पांडे ने नाकेदार रूपक झा को सस्पेंड कर दिया है। अन्य मामलों में भी जिम्मेदार वनकर्मियों पर जल्द कार्रवाई करने की बात डीएफओ अजय पांडे ने कही है। एक मामले में तो एक वनकर्मी के खिलाफ सेवा से बर्खास्त करने तक की कार्रवाई होने की बात सूत्र कह रहे हैं।
कब-कब सामने आए मामले
- 3 माह पहले सोहागपुर के तत्कालीन प्रशिक्षु एसडीओ विजय मोरे ने लाखों रुपए की पापड़ा लकड़ी पकड़ी थी जो सोहागपुर वन परिक्षेत्र से काटी थी।
- इससे पहले चार पहिया वाहन को सागौन की लकड़ी के साथ पकड़ा था।
- सिवनी मालवा सर्किल की आमाकटारा बीट में सागौन तस्करों ने लगभग 27 पेड़ों को काटा था।
- केसला के पास एक ट्रक व बुलेरो वन विभाग ने पकड़ी थी जिसमें लकड़ी जब्त हुई थी।
इनका कहना है
आमाकटारा बीट के मामले में नाकेदार को सस्पेंड किया है। अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी स्थिति छोड़ा नहीं जाएगा।
अजय कुमार पांडे, डीएफओ होशंगाबाद
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज