scriptफिर खुले तवा के 7 गेट, 54565 क्यूसेक पानी हो रहा डिस्चार्ज | tawa dam 7 gates open today | Patrika News

फिर खुले तवा के 7 गेट, 54565 क्यूसेक पानी हो रहा डिस्चार्ज

locationहोशंगाबादPublished: Aug 08, 2022 12:26:23 pm

Submitted by:

sandeep nayak

जलस्तर मेंनटेन करे खोले गए गेट

tawa dam 7 gates open today

Tawa dam latest news,Tawa dam latest news,Rajghat dam water polluted

इटारसी/ तवाडैम के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण तवाडैम का लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इसका कारण है कि एक बार फिर से डैम के गेट खोले गए हैं। सोमवार सुबह खोले गए तवाडैम के 7 गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। डैम से 54565 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम का वर्तमान में जलस्तर 1158.50 फीट है।
सीजन में दो बार खोले गए सभी गेट
इस बार सीजन में दो बार डैम के सभी गेट खोले जा चुके हैं। इसके अलावा कई बार कम संख्या में गेट खोलकर भी पानी डिस्चार्ज किया जा चुका है। दरअसल बैतूल जिले और पचमढ़ी में हो रही बारिश के कारण डैम में लगातार पानी आ रहा है।

1159 फीट है तवा का लेवल
तवाडेम का लेवल 1159 फीट है। इसे मेंटेनेंन करने के लिए समय-समय पर डैम के गेट खोले जाते हैं। मेंटेने होने के बाद इन्हे बंद कर दिया जाता है।

फिर बंद हुआ सुखतवा पुल
सुखतवा पुल टूटने के बाद इसके वैकल्पिक मार्ग से आवागमन किया जा रहा है। लेकिन इटारसी-नेशनल हाइवे 69 सुखतवा पुल पर बारिश का पानी आने से सोमवार फिर यहां से आवागमन बंद रहा। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो