scriptशिक्षकों से पशुओं की गणना नहीं, बच्चों का भविष्य गढ़वाएं : सोनी | Teachers do not count animals, teachers' future: Soni | Patrika News

शिक्षकों से पशुओं की गणना नहीं, बच्चों का भविष्य गढ़वाएं : सोनी

locationहोशंगाबादPublished: Sep 06, 2018 11:43:45 pm

Submitted by:

govind chouhan

सम्मान समारोह : नपा ने किया ब्लॉक के तीन सौ शिक्षकों का सम्मान, न्यू माहेश्वरी भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह

patrika

शिक्षकों से पशुओं की गणना नहीं, बच्चों का भविष्य गढ़वाएं : सोनी

पिपरिया. शिक्षक दिवस शिक्षकों की उन्नति के लिए गहन चिंतन का दिन होना चाहिए। देश के बच्चों का भविष्य गढऩे वाले शिक्षक से पशु गणना कराई जा रही है ऐसे में शिक्षा का स्तर कैसे सुधरेगा। सब मिलकर स्थिति से निजात पाने का प्रयास करें। यह बात बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने गुरुवार को नगरपालिका द्वारा न्यू माहेश्वरी भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम में ब्लॉक के तीन सौ निजी व सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त छात्र छात्राओं का मंच से सम्मान किया गया।
उन्होंने नपा के शिक्षकों के प्रति सम्मान और गरिमापूर्ण आयोजन के लिए नपाध्यक्ष राजीव जायसवाल की मंच से सराहना की। प्रख्यात चिंतक, शिक्षाविद पूर्व नपाध्यक्ष गनपत सिंह राजपूत ने कहा शिक्षक ज्ञान, विश्वास, आचरण की ज्योति है, प्रेम विश्वास समन्वय से यह जगमाएगी। बच्चे का सबसे बड़ा गुरु उसके माता पिता होते हैं। शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच वह गुरुत्वाकर्षण होता है जो किसी के पास नहीं होता। उन्होंने कहा शिक्षकों से बेगार कराना बच्चों के शैक्षणिक भविष्य के साथ खिलवाड़ है इससे बचना चाहिए ताकि सरकारी स्कूलों का शिक्षण बेहतर हो सके।
अतिथि वक्ता अर्चना सिंथिया गौर डाइट प्राचार्य पचमढ़ी ने कहा शिक्षक अनुशासित जीवन की कला सिखाता है, शिक्षक और विद्यार्थी के बीच समन्वय जरुरी है। नपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा वे आज भी अपने शिक्षक के सामने बैठने से कतराते है गुरु शिष्य परंपरा को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र की विसंगतियों को आपसी सामंजस्य से दूर करने की बात कही।
इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। संचालन किशोर डाबर ने किया।
इधर, समाज ने घर-घर पहुंचकर किया सम्मान
सोहागपुर. सेन समाज सोहागपुर द्वारा गुरुवार को घर-घर पहुंचकर समाज के शिक्षकों का सम्मान किया। समाज जिलाध्यक्ष शरद सराठे ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया है। इस दौरान छोटी बाई राठौर, करण सिंह सराठे, भवानी सिंह सराठे, अखिलेश सराठे, शकुल सराठे, विमला बाई सराठे, संध्या सराठे, राजू सराठे आदि का सम्मान किया गया है। इस दौरान शरद सराठे सहित महेश सराठे, खुशीलाल सराठे, ब्रजमोहन सराठे, कमलेश सराठे, वीरेंद्र सराठे, रणधीर सराठे, पीयूष सराठे, रूपेश सराठे मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो