scriptउल्टी दस्त से किशोरी की मौत के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला | Teenager dies of vomiting and diarrhea | Patrika News

उल्टी दस्त से किशोरी की मौत के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला

locationहोशंगाबादPublished: Sep 21, 2019 01:12:24 pm

Submitted by:

poonam soni

खराब रोड के कारण टीम को पहुंचने में करना पड़ी मशक्कत

उल्टी दस्त से किशोरी की मौत के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला

उल्टी दस्त से किशोरी की मौत के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला

अमित बिल्लोरे/सोहागपुर/ सोहागपुर ब्लॉक के गोहनादेह गांव में में उल्टी-दस्त से 15 वर्षीय रजनी आदिवासी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। उसकी मां, भाई सहितपरिवार के तीन सदस्य सहित चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सभी को उल्टियां हो रही हैं। अस्पताल में पीडि़तों के पहुंचते ही स्वास्थ्य अमले की टीम गांव भेजी गई, लेकिन सड़क खराब थी। इस कारण टीम ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर गांव पहुंच सकी। यहां अन्य बीमार लोगों की जांच कर उपचार किया गया।
ऐसे हुई मौत
मृतका के पिता रंगीलाल आदिवासी ने बताया कि वह मंगलवार से सोहागपुर अस्पताल में हैं। यहां उल्टी-दस्त के कारण उनकी पत्नी पत्नि सिनिया बाई भर्ती है। शुक्रवार सुबह बेटी रजनी की तबियत बिगड़ गई। उसे उल्टी-दस्त होने पर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।
विधायक पहुंचे मिलने
उनकी पत्नि के साथ बेटा किशन तथा पोती दुर्गा बाई अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी को एक जैसी शिकायत है। चिकित्सकों का कहना है कि रजनी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं गोहनादेह की ही निवासी करीब 19 वर्षीय रामवती बाई भी उल्टी व दस्त के कारण अस्पताल में भर्ती है। सूचना मिलते ही विधायक विजयपाल अस्पताल पहुंचे और पीडि़तों का हाल चाल जान चिकित्सकों से उपचार के बारे में जानकारी ली।
रास्ता खराब होने से रास्ते में छोड़ी गाडिय़ां
बीएमओ डॉ. गौर ने बताया कि रजनी की मौत और अन्य लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते शुक्रवार को गोहनादेह में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जहां जांच में तीन लोग सामान्य उल्टी व दस्त और कुछ लोग मौसमी बुखार से पीडि़त मिले। गोहनादेह जाने का रास्ता कच्चा और कीचड़ वाला था। इसलिए बीएमओ, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम तथा स्वास्थ्यकर्मी आधे रास्ते मेें अपने वाहन छोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर पहुंचे।
उल्टी दस्त से किशोरी की मौत के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो