scriptToday weather- सर्द हवाओं ने गिराया रात का तापमान, ठंडक बढ़ी | Temperature dropped at night in chilly winds | Patrika News
होशंगाबाद

Today weather- सर्द हवाओं ने गिराया रात का तापमान, ठंडक बढ़ी

पचमढ़ी और बैतूल का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री

होशंगाबादNov 20, 2019 / 12:54 pm

poonam soni

Today weather- सर्द हवाओं ने गिराया रात का तापमान, ठंडक बढ़ी

Today weather- सर्द हवाओं ने गिराया रात का तापमान, ठंडक बढ़ी

होशंगाबाद/ मौसम में सर्द होने के बाद नर्मदांचल में भी सर्द हवाएं चलने लगी हैं। दिन के मुकाबले रात के तापमान में भारी गिरावट आई है। तवा बांध की नहरों ने ठंडक और बढ़ा दी है। होशंगाबाद में जहां दिन का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं रात का पारा गिरकर 15.8 पर आ गया है। वहीं बुधवार को सुबह से ठंडा मौसम रहा और बादल भी रहे। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार अधिक ठंड के आसार हैं।

यहां ठुठरन शुरू
पचमढ़ी में 9.8 एवं बैतूल में रात में ठुठरन हो रही है। यहां रात का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्यिस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में तापमान में लगातार कमी आएगी। सर्द मौसम का असर बच्चों और बुजुर्गों में में सर्दी-खांसी, दमा की शिकायतें बढ़ा रहा है।

पारे में गिरावट
सोमवार को होशंगाबाद का अधिकतम तापमान 31.7, पचमढ़ी का 24.6 एवं बैतूल का 26.7 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 16.2, 9.4 एवं 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। मंगलवार को इसमें और गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 15.8, 9.8 एवं 8.8 डिग्री रहा। बैतूल में सर्दी सबसे अधिक असर दिखा रही है।

Home / Hoshangabad / Today weather- सर्द हवाओं ने गिराया रात का तापमान, ठंडक बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो