script

जिन किसानों के नहीं बनेंगे आधार, उन्हें प्रशासन के सर्टिफिकेट से मिलेगी कर्ज माफी

locationहोशंगाबादPublished: Feb 13, 2019 08:22:44 pm

Submitted by:

Rahul Saran

-जय किसान ऋण माफी योजना

news

hoshangabad, jay kisan loan scheme, aadhar card, certificate

होशंगाबाद। जिले के एेसे किसान जिनकी अंगुलियों के निशान मिटने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं उन्हें चिंतित होने की जरुरत नहीं है। एेसे किसानों को प्रशासन की तरफ से मिलने वाले सर्टिफिकेट के आधार पर ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश मिल चुके हैं और उसके हिसाब से विभागों ने अपना होमवर्क भी कर लिया है। जिले में बड़ी संख्या में एेसे किसान होंगे जिनकी अंगुलियों के निशान मिटने के कारण उनका थंब इंप्रेशन मशीन में फीड नहीं हो पा रहा है। इन किसानों ने अपने-अपने खातों पर लोन भी ले रखा है। ऋण माफी योजना में आधार कार्ड की अनिवार्यता ने इन किसानों को चिंता में डाल रखा है। कृषि विभाग के संज्ञान में इस तरह के कई किसान अब तक सामने आ चुके हैं। इन किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रशासनिक सर्टिफिकेट का रास्ता बनाया है। एेसे किसान जिनके थंब इंप्रेशन मिटने से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं उन्हें अपने क्षेत्रों के राजस्व अनुविभागीय कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच होगी और फिर आवेदनकर्ता किसान को प्रशासन एक सर्टिफिकेट जारी करेगा। इस सर्टिफिकेट को किसान ऋण माफी योजना में लगाकर कर्जा माफ करा सकेगा। उल्लेखनीय है कि ऋण माफी योजना के तहत अब तक १ लाख २६ हजार ६८९ किसानों के नाम पोर्टल पर दर्ज हुए हैं। उनमें से करीब १ लाख २० हजार २८३ किसानों ने ऋण माफी के लिए आवेदन जमा किए हैं जिनमें से १ लाख १६ हजार किसानों की एंटी भी हो गई है।
किसने क्या कहा

जिले में कई किसान एेसे हैं जिनका थंब इंप्रेशन मिटने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन सकेगा। इस तरह के मामलों में प्रशासन की तरफ से किसानों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जिसका उपयोग कर वे ऋण माफी योजना का लाभ ले सकते हैं।
जीतेंद्र ङ्क्षसह, उपसंचालक कृषि होशंगाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो