नर्मदा में गोता लगाकर सिक्के निकालने वाला आज बन गया सुपर स्टार
अपनी वेब सीरीज द फेम गेम के प्रमोशन में कपिल शर्मा शो में पहुंचे अभिनेता ने किया नर्मदापुरम का जिक्र
होशंगाबाद
Published: February 27, 2022 07:08:46 pm
नर्मदापुरम- शहर में बचपन गुजार चुके फिल्म अभिनेता मानव कौल अब स्टार बन गए हैं। हाल ही में अपनी बेव सीरीज द फेम गेम के प्रमोशन में कपिल शर्मा शो में पहुंचे अभिनेता कौल ने नर्मदापुरम का जिक्र किया। कौल ने कहा था कि बचपन में वे अपने दोस्तों के साथ नर्मदा में गोता लगाकर सिक्के निकालते थे और उससे समोसे और जलेबी खाते थे। अभिनेता की मां माया कौल वर्ष 1995 सहित कुछ वर्षों तक जिला सहकारी बैंक में मैनेजर थी। उस दौरान ही अभिनेता यहां रहे। हालांकि उनका वे मूलत: कश्मीर के रहने वाले थे। कश्मीर के बारामूला में एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे मानव कौल ने 2004 में अरण्य नाम का थिएटर ग्रुप शुरू करने से पहले, वे एक तैराक थे और उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग लिया था।
सुलु फिल्म से मिली पहचान
वर्ष 2017 में विद्या बालन की फिल्म में मानव कौल ने उनके पति की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। इसके पहले भी मानव कौल ने कई फिल्मों में अभिनय किया हालांकि उन्हें सुलु के बाद ही पहचान मिली। अब उनकी नई बेव सीरीज द फेम गेम रिलीज हुई है। इस वेबसीरीज में उनके अलावा माधुरी दीक्षित, संजय कपूर सहित अन्य अभिनेता शामिल हैं।
इन फिल्मों में किया है काम
वर्ष- फिल्म
2003 - जजंतरम ममंतरम
2007 - 1971
2010 - दाएं या बाएं, आइएम
2013 - काइ पो चे
2014 - सिटी लाइट्स
2016 - वजीऱ, जय गंगाजल, मरून,ए स्केंंडल
2017 - जॉली एलएलबी2, तुम्हारी सुलु
2018 - दोबारा
2019 - म्यूजिक टीचर, एल्बर्ड पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, बदला
2020- थप्पड़
2021 - नेल पॉलिश, 12 ओ क्लॉक, मेडम चीफ मिनिस्टर, सानिया, अजीब दास्तां, डिबुक

नर्मदा में गोता लगाकर सिक्के निकालने वाला आज बन गया सुपर स्टार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
