script400 मीटर दौड़ में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम | The players showed up in the 400 meters race | Patrika News

400 मीटर दौड़ में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

locationहोशंगाबादPublished: Dec 28, 2018 12:34:12 pm

Submitted by:

poonam soni

पाथाखेड़ा में शुरू हुई अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

khel kood pratiyogita

४०० मीटर दौड़ में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

सारनी. वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा में गुरुवार को दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर श्रमिक संगठन के नेता, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य और कोल कर्मियों के अलावा दर्शक मौजूद रहे। वेकोलि पाथाखेड़ा के उपकार्मिक प्रबंधक निखिल निमझे ने बताया अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में वेकोलि के दस क्षेत्र और मुख्यालय की टीम ने भाग लिया है। जिसमें पेंच, कन्हान, वणी, वणीनार्थ, बल्लारपुर, नागपुर, उमरेड, माजरी, चंद्रपुर, वेकोलि मुख्यालय के 250 खिलाड़ी और पाथाखेड़ा क्षेत्र के 50 खिलाड़ी शामिल हुए। इस मौके पर वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य कामेश्वर राय के अलावा बीएमएस से प्रकाश राव, महामंत्री अशोक मालवीय, रणधीर सिंह ठाकुर, विजेन्द्र सिंह, एटक से श्रीकांत चौधरी, लक्ष्मण झरबड़े, एचएमएस से अमृतलाल रघुवंशी, अशोक नामदेव, सीटू से कालिका प्रसाद, अशोक बुंदेला, जगदीश डिगरसे, मनीष सिंह, विजय मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इन्होंने मारी बाजी: 400 मीटर दौड़ (महिला) में प्रथम रइशा खान कन्हान, द्वितीय स्वाति पाटिल वणी, तृतीय स्थान पर उमरेड की रंजना कोठारी रही। गोला फेंक में आमवती बाई पाथाखेड़ा प्रथम, हीरामनी मंडल द्वितीय चंद्रपुर, सरिता चौहान नागपुर तृतीय स्थान पर रही। तिकड़ी कूद प्रांजलि नागपुर प्रथम, प्रियंका बल्लापुर द्वितीय और अंजू बोस उमरेड तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बाधा दौड़ में मोनिका सिंह कन्हान प्रथम, लंबी कूद में मोनिका सिंह प्रथम, चख्ती फेंक में आमवती बाई पाथाखेड़ा प्रथम, 800 मीटर दौड़ में रइशा खान कन्हान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं पुरूष तिकड़ी कूद में अशरफ खान प्रथम, राकेश बल्लारपुर द्वितीय, दीपक ठाकरे नागपुर तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में राजकुमार पाथाखेड़ा प्रथम, 110 मीटर बाधा दौड़ में गुणवंत भाकरे वणी प्रथम। गोला फेंक में ऐश्वर्य सिंह कन्हान प्रथम, लंबी कूद अशरफ खान पाथाखेड़ा प्रथम स्थान पर रहे। हैमर थ्रो में प्रकाश चंदपुर प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में वणीनार्थ के योगेश प्रथम रहे।
नहीं मिलता अभ्यास के लिए समय – पाथाखेड़ा क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वेकोलि प्रबंधन की लापरवाही के चलते वेकोलि और कोल इंडिया स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते। वजह अभ्यास के लिए खिलाडिय़ों को समय रहते ड्यूटी से रिलीज नहीं करना है। इसके अलावा नेतागिरी भी खेल पर हावी रहती है। नेताओं द्वारा पसंदीदा खिलाडिय़ों को पहली प्राथमिकता दी जाती है। जबकि अच्छे खिलाड़ी चाहकर भी टीम में शामिल नहीं हो पाते। वहीं कुछ चुनिंदा खिलाड़ी सभी प्रकार के खेलों में भाग लेते हैं। इस वजह से नए खिलाड़ी खेल में ज्यादा रुचि नहीं लेते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो