scriptजीआरपी ने जीटी एक्सप्रेस में की चैकिंग, मिला यह सामान | theft in itarsi madhya pradesh | Patrika News

जीआरपी ने जीटी एक्सप्रेस में की चैकिंग, मिला यह सामान

locationहोशंगाबादPublished: Apr 24, 2019 05:02:05 pm

Submitted by:

sandeep nayak

आचार संहिता के मद्देनजर जीआरपी आमला की कार्रवाई, 3.40 लाख रुपए पकड़े
 

theft in itarsi madhya pradesh

जीआरपी ने जीटी एक्सप्रेस में की चैकिंग, मिला यह सामान

बैतूल। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते ट्रेनों में जीआरपी आमला द्वारा रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को चलाए गए अभियान के दौरान जीटी एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 12616 में सफर कर रहे सारणी शोभापुर निवासी एक व्यक्ति के पास से बैग में रखे 3 लाख 40 हजार रुपए केश जब्त किया गया हैं। जब्त की गई राशि को जीआरपी द्वारा मालखाना में जमा करा दिया गया है। बताया गया कि जीटी एक्सप्रेस में सउनि जीएस रघुवंशी एवं प्रआर. तोताराम मांझी चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुलताई स्टेशन के पास 52 वर्षीय नरेंद्र पिता मधुकर राव पुंसे निवासी शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा सारणी के पास मौजूद ग्रे रंग के बैग को जब उनके द्वारा चेक किया गया तो उसमें 3 लाख 40 हजार रुपए की नगदी राशि मिली। सभी नोट 500-500 रुपए के थे। सउनि रघुवंशी ने तत्काल इसकी सूचना कार्यपालक मजिस्टे्रड आमला को दी। जिसके बाद जब्त की गई राशि को मालखाने में जमा कराया गया। इस दौरान जब्त की गई राशि की कार्रवाई को लेकर वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। राशि को लेकर जब नरेंद्र पुंसे से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया। जिसके कारण राशि को जब्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो