विशिष्ट अतिथि डॉ. पिनाकी चक्रवर्ती पूर्व संचालक राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश की वित्तीय स्थिति की सम्पूर्ण देश के साथ तुलना करते हुए विचार प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि प्रो. सचिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया। प्रो. चतुर्वेदी ने वित्तीय आवश्यकताओं एवं इसके प्रबंधन पर जोर दिया। संचालक पेंशन जेके शर्मा ने वर्तमान डिजिटल युग में पुराने नियमों को सरल बनाते हुए प्रक्रियाओं को पेपरलेस एवं न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप करने की दिशा में अपने दल के विचार व्यक्त किये। डॉ. राजीव सक्सेना, संचालक कोष एवं लेखा ने वर्तमान में प्रयुक्त परियोजना की उपयोगिता एवं उसके अंतर्गत आ रहे चैलेंजेज की जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान आ रही समस्यायों के निराकरण में वर्तमान की वित्तीय प्रणाली को फेसलेस, पेपरलेस करने हेतु आगामी कार्ययोजना पर जानकारियां दी।
कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव, वित्त सचिव, आयुक्त कोष एवं लेखा, संचालक बजट, कलेक्टर नर्मदापुरम एवं अन्य अधिकरियों ने निरंतर प्रतिभागियों से संवाद स्थापित कर कार्यशाला को समृद्ध बनाया। कार्यशाला में सचिव वित्त अजीत कुमार, सचिव वित्त एवं संचालक बजट आइरिन सिंथिया, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।