scriptबाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान | Time changed for buying goods, now grocery provided from home delivery | Patrika News

बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान

locationहोशंगाबादPublished: Mar 25, 2020 09:08:33 pm

Submitted by:

poonam soni

जिले में 74 दुकाने हुई चयनित, खबर में देखें अपने आसपास दुकान का नाम और फोन नंबर

बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान

बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान

इटारसी। जिला प्रशासन ने नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थिति के तहत मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के उपबंध के परिपेक्ष्य में पारित पूर्ण निर्णय को बदला है। अब दूध, राशन, फल सहित अन्य रोजमर्रा की चीजे सुबह 6 से 9 बजे तक मिलती थी। वहीं अब इस समय को में बदलाव किया गया है। इसका समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हो गया है। साथ ही इस समय जिला टोटल लॉकडाउन मुक्त किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जीपी माली ने कलेक्टर धनंजय सिंह के आदेश पर उक्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए यह समय परिवर्तन किया है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के समय दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए दुकानों के सामने चूने के गोले का प्रयोग करने को कहा है।
होम डिलेवरी के लिए संशोधित हुई दुकाने
जिले में होम डिलेवरी के लिए 74 दुकाने संशोधित की गई है। जिसमें लोग घर बैठे राशन का सामान व सब्जियां खरीद सकते हैं। वहीं अब मंडी में सब्जियों की वजह ठेले पर सब्जियां लोगो को घर बैठे मिलेगीं। डिलेवरी चार्ज 20 रूपए लिया जाएगा।
यह है डिलेवरी राशन की दुकाने के नाम
होशंगाबाद, इटारसी, बाबई, सिवनीमालवा, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, डोलरिया, शिवपुर, सेमरी की किराना दुकाने के नाम, मालिक का नाम व नंबर इस लिस्ट में है। जिस भी जिस जिले में या अपने आसपास दुकाने है उनसे यह किराना घर बैठे बुला सकते हैं।
बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान
बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान
बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान
बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान
बाजार से सामान खरीदने का बदला टाइम, अब चयनित किराना दुकान से घर बैठे ले सकते है सामान
photo
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो