स्वयं के निर्णय से ली दवाएं केस १: पिपरिया की ५२ वर्षीय महिला के पति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लक्षण के आधार पर डॉक्टर ने पति को एंटीबायोटिक और स्टेरायड का सेवन करना बताया। एक-दो दिन बाद महिला को भी सर्दी-खांसी हुई तो उसने भी उन्हीं दवाओं का सेवन किया। स्टेरायड के सेवन से महिला को ब्लडप्रेशर और उल्टी की समस्या हुई।
केस 2: कोविड पॉजिटिव आए एक ३० वर्षीय मरीज ने पूर्व में सोसल मीडिया में चलने वाली दवाओं का सेवन शुरू किया। एक सप्ताह तक यह दवा लेने पर उसे गैस और उत्टी की समस्या शुरू हो गई। जब परेशानी ज्यादा हुई तो डॉक्टर को दिखाया। जहां से सही दवाएं दी गई।
जिले में 126 की रिपोर्ट पॉजीटिस
होशंगाबाद में कोविड मरीजों की तेजी से संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिले में 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिस आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से जिले में सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई है। हालांकि अभी तक जिले में मिलने वाले सभी लोगों की स्थिति सामान्य है। इधर स्वास्थ्य विभाग में भी स्टॉफ नर्स और डॉक्टर्स संक्रमित हो रही है। हालांकि विभाग अभी सिर्फ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट को ही मान्य कर रहा है।
केस 2: कोविड पॉजिटिव आए एक ३० वर्षीय मरीज ने पूर्व में सोसल मीडिया में चलने वाली दवाओं का सेवन शुरू किया। एक सप्ताह तक यह दवा लेने पर उसे गैस और उत्टी की समस्या शुरू हो गई। जब परेशानी ज्यादा हुई तो डॉक्टर को दिखाया। जहां से सही दवाएं दी गई।
जिले में 126 की रिपोर्ट पॉजीटिस
होशंगाबाद में कोविड मरीजों की तेजी से संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिले में 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिस आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से जिले में सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई है। हालांकि अभी तक जिले में मिलने वाले सभी लोगों की स्थिति सामान्य है। इधर स्वास्थ्य विभाग में भी स्टॉफ नर्स और डॉक्टर्स संक्रमित हो रही है। हालांकि विभाग अभी सिर्फ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट को ही मान्य कर रहा है।
विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही खाएं दवा
हमारे पास कुछ मरीजों के फोन आए हैं, जिन्होंने बिना परामर्श दवाओं का सेवन किया है। जिस कारण साइड इफेक्ट हुए। बिना डॉक्टर्स की सलाह के लोग दवाएं नहीं लें। मरीज की स्थिति पर दवाएं निर्भर करती हैं।
हमारे पास कुछ मरीजों के फोन आए हैं, जिन्होंने बिना परामर्श दवाओं का सेवन किया है। जिस कारण साइड इफेक्ट हुए। बिना डॉक्टर्स की सलाह के लोग दवाएं नहीं लें। मरीज की स्थिति पर दवाएं निर्भर करती हैं।
- डॉ.प्रदीप मोजेस, सीएमएचओ होशंगाबाद