scriptतवा पुल के मरम्मत होने तक आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी, मार्गों को किया गया डायवर्ट | Traffic completely banned till Tawa bridge is repaired, routes were di | Patrika News

तवा पुल के मरम्मत होने तक आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी, मार्गों को किया गया डायवर्ट

locationहोशंगाबादPublished: Oct 15, 2021 08:52:27 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश १९ अक्टूबर से रहेगा प्रभावशील

होशंगाबाद। होशंगाबाद से बाबई राज्य राजमार्ग 67 पर स्थित तवा पुल पर जारी मरम्मत कार्य के पूर्ण होने तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में तवा पुल की मरम्मत कार्य के लिए भारी वाहनों के मार्ग को परिवर्तित किए जाने के लिए गठित समिति के निर्णयानुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। होशंगाबाद से बाबई के बीच तथा नदी पर निर्मित पुल जर्जर होने के कारण तवा पुल के मरम्मत का कार्य मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल द्वारा किया जा रहा है। समिति द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि तवा नदी पर निर्मित सड़क पुल जो होशंगाबाद से पिपरिया होते हुए छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन आदि जिलों को जोडऩे वाला पुल है। पुल काफी समय पूर्व निर्मित होने से भारी वाहनों के अत्याधिक आवागमन से मरम्मत योग्य हो गया है, जिसकी मरम्मत न होने से अप्रिय घटना घटित होने एवं सुगम यातायात मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है , जिसके दृष्टिगत तवा पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक पुल से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
प्रस्तावित मार्गों का डायवर्सन किया गया-
-पिपरिया/जबलपुर से भोपाल/इंदौर की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया पिपरिया, सांडिया, बरेली होते हुये भोपाल/इंदौर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-सोहागपुर/बाबई से भोपाल/इंदौर की ओर जाने वाला ट्राफिक (भारी वाहन) व्हाया बाबई, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुये भोपाल/इंदौर की ओर।
-बाबई इटारसी/बैतूल की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई सांगाखेडा, बादाभान, धोखेडा होते हुये इटारसी/बैतूल की ओर।
-बाबई से होशंगाबाद/भोपाल की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसें व्हाया बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुये होशंगाबाद/भोपाल की ओर।
-इटारसी/बैतूल से बाबई की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसें व्हाया इटारसी मंडी, दोखेड़ा, बांद्राभान सांगाखेड़ा होते हुये बाबई की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-होशंगाबाद/भोपाल से बाबई की ओर जाने वाला लोक परिवहन एवं बसे व्हाया बांद्राभान, सागाखेड़ा होते हुये बाबई की ओर बाबई से इटारसी/बैतूल की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया बाबई, बक्तरा, शाहगंज, बादाभान, दोखेडा होते हुये इटारसी/बैतूल की ओर।
-बाबई से होशंगाबाद/भोपाल की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया बाबई, बक्तरा, शाहगंज, बांद्राभान होते हुये होशंगाबाद/भोपाल की ओर।
-इटारसी/बैतूल से बाबई/पिपरिया की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया इटारसी मंडी, धोखेड़ा, बांद्राभान, शाहगंज, बक्तरा होते हुये बाबई/पिपरिया की ओर।
-होशंगाबाद/भोपाल से बाबई/पिपरिया की ओर जाने वाला ट्रेफिक (भारी वाहन) व्हाया बांद्राभान, शाहगंज, बक्तरा हुये बाबई/पिपरिया की ओर।
-भोपाल से बाबई/पिपरिया/जबलपुर की ओर जाने वाला ट्रेफिक भारी वाहन व्हाया गडरिया नाला, बांदाभान, शाहगंज बक्तरा होते हुये बाबई/पिपरिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो