ट्रैक्टर के नीचे नीचे दबने से बालक की मौत
सोहागपुर. ग्राम भौंखेड़ी कला के समीप गुरुवार सुबह ट्रैक्टर से फिसलकर चके के नीचे दबने से 12 वर्षीय बालक नैतिक सराठे की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में शव का पीएम कराकर इसे परिजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग कायम किया है। थाने के प्रधान आरक्षक राजाराम बावरिया ने बताया कि मामले में राधेश्याम पुत्र ख्यालीराम सराठे सूचनाकर्ता है, जिसने बताया कि गुरुवार सुबह ग्राम अजबगांव से सराठे परिवार एक शादी में शामिल होने ट्रैक्टर-ट्राली से ग्राम पांजरा जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे की घटना है, जब ग्राम भौंखेड़ी कला के समीप से ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। तभी नहर के ब्रेकर से लगे झटके के कारण 12 वर्षीय बालक नैतिक पुत्र मनोज सराठे निवासी ग्राम अजबगांव ट्राली से नीचे गिर गया तथा चके के नीचे दब गया। बालक को तत्काल परिजन सोहागपुर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। शव का पोस्टमार्टम कर इससे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पति ने पत्नी को पीटा, केस दर्ज
होशंगाबाद. शहर के ग्वालटोली कचरा पट्टी बस्ती में घर के बाहर आफरीन शाह (22) के साथ उसके पति अख्तर उर्फ शानू शाह ने आपसी विवाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर कोतवाली ने आरोपी अख्तर उर्फ शानू शाह के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
होशंगाबाद. शहर के ग्वालटोली कचरा पट्टी बस्ती में घर के बाहर आफरीन शाह (22) के साथ उसके पति अख्तर उर्फ शानू शाह ने आपसी विवाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर कोतवाली ने आरोपी अख्तर उर्फ शानू शाह के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
जहर खाने से युवक की हुई मौत
होशंगाबाद. शहर के दशहरा मैदान के पास निवासी राधेश्याम पिता राजू सागर (30) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान राधेश्याम ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद कोतवाली ने मर्ग कायम किया है।
होशंगाबाद. शहर के दशहरा मैदान के पास निवासी राधेश्याम पिता राजू सागर (30) ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान राधेश्याम ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद कोतवाली ने मर्ग कायम किया है।