scriptअब नए क्लेवर में नजर आएंगे ट्रेन के डिब्बे | Train bins now to be seen in new crews | Patrika News

अब नए क्लेवर में नजर आएंगे ट्रेन के डिब्बे

locationहोशंगाबादPublished: Jan 30, 2019 06:40:27 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, अमरकंटक और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में होगा प्रयोगरेलवे बोर्ड ने उत्कृष्ट योजना में किया शामिल

railway news

railway news

इटारसी. इटारसी से होकर जाने वाली अमरकंटक और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे बोर्ड ने तीनों ट्रेनों को उत्कृष्ट योजना में शामिल किया है। इसके तहत इनमें दोनों ट्रेनों के कोचों को मोडीफाई किया जा रहा है। अभी इनमें पुराने डिजाइन के कोच लगे हैं। फरवरी के अंत से इसमें हल्के पीले रंग के नए कोच लग जाएंगे। अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल से दुर्ग इटारसी, जबलपुर, बिलासपुर होकर और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से इटारसी, नागपुर, रायपुर होकर गेवरा रोड के बीच चलती हैं। अभी इन ट्रेनों में पुरानी डिजाइन के कोच लगे हैं। ज्यादातर कोचों की स्थिति खस्ताहाल है। किसी के गेट ठीक से बंद नहीं होते, तो कुछ के कांच टूटे हैं। खिड़कियां बंद नहीं होती है। उत्कृष्ट योजना में ये कमियां दूर हो जाएगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी
– यात्रियों को फटे- पुराने सीट के जगह नए गद्दीदार सीटें मिलेंगी।
– कोच के अंदरूनी हिस्से में स्टेनलेस स्टील पैनलिंग और एंटी स्किड फ्लोरिंग होंगी।
– टॉयलेट में बड़े आकार के शीशे लगाए जाएंगे।
– दिव्यांग यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि के बोर्ड लगे होंगे।
– जगह-जगह अग्निशामक यंत्र लगे होंगे। नलों की पुरानी जंग लगी टोटियां बदली मिलेंगी।
– सीटों के आसपास पानी की बोतल रखने के लिए बोतल होल्डर होंगे।
– यात्रियों को सूचना देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगे होंगे।
– यात्रियों को साफ- सुथरे तरीके से पका हुआ खाना मिले। इसलिए पेंट्रीकार की डिजाइन में बदलाव किया गया है।
– अब पैंट्रीकार में कॉकरोच नहीं पनपेंगे। वहीं बर्तनों की साफ-सफाई के लिए भी अलग से स्थान दिया गया है।
उत्कृष्ट योजना के तहत दोनों ट्रेनों को नया लुक देने व यात्री सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। फरवरी के अंत तक ये सुविधाएं मिलने लगेंगी।
– संतोष कुमार प्रवक्ता, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन

लीकेज सुधारने के बाद गड्ढा कर छोड़ा, अब फंस रहे वाहन
इटारसी. देशबंधुपुरा स्थित एक्सिस बैंक के सामने नगर पालिका की लापरवाही से सोमवार की दोपहर एक लोडिंग वाहन फंसते- फंसते बचा। यहां नपा ने एक सप्ताह पहले पाइपलाइन में लीकेज के चलते गढ्डा खोदकर लीकेज को सुधार दिया, लेकिन गड्डे को पूरा नहीं भरा। इसमें केवल मलबा भरकर छोड़ दिया। गड्ढा ठीक मोड़ पर है। अस्पताल रोड की तरफ जाने वाले वाहन इस गड्ढे में अक्सर गिर रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि लीकेज का काम पूरा होने के तुरंत बाद गड्ढे को ठीक ढंग से नहीं पाटा गया, जिसके कारण वाहन आए दिन इसमें फंस जाते हंै। आज एक लोडिंग ऑटो वाहन चालक की सतर्कता से इस गड्ढे में फंसते- फंसते बचा। इस मार्ग पर 24 घंटे ट्रेफिक रहता है। ऐसे में इस गढ्डे से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले में सीएमओ अक्षत बुंदला का कहना है कि नपा ने लीकेज सुधारने के लिए गढ्डा खोदा है। टेस्टिंग कार्य शेष है। इसके होने के बाद तुरंत गढ्डे को सीमेंट- कांक्रीट से भरवा दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो