scriptड्रिप लगाकर किया जा रहा इस बाघिन का उपचार, मिला आराम | Treatment of tigress being done by drip | Patrika News

ड्रिप लगाकर किया जा रहा इस बाघिन का उपचार, मिला आराम

locationहोशंगाबादPublished: Nov 12, 2019 12:19:55 pm

Submitted by:

sandeep nayak

एसटीआर के गुरुदत्त शर्मा व भोपाल वन विहार के डॉ.अतुल गुप्ता कर रहे उपचार

ड्रिप लगाकर किया जा रहा इस बाघिन का उपचार, मिला आराम

ड्रिप लगाकर किया जा रहा इस बाघिन का उपचार, मिला आराम

होशंगाबाद/केसला से वन विहार भेजी गई बाघिन की हालत में सोमवार को मामूली सुधार आया है। कमजोरी के चलते उसे ड्रिप डॉक्टरों की मॉनिटरिंग में ड्रिप लगाई गई। इसके करीब एक घंटे बाद वह कुछ देर के लिए खड़ी होकर वापस बैठ गई। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति सुधर रही है, उससे एेसा लगता है कि अगले दस दिनों में वह पूरी तरह ठीक हो जाएगी। फिलहाल उसे तरल खाद्य समाग्री ही दी जा रही है। डॉ. गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि जब बाघिन को लाया गया था, वो इतनी कमजोर थी कि खड़ी ही नहीं हो पा रही थी। डॉक्टर्स का मानना है कि दूषित पानी की मात्रा दो दिनों में कम हुई है, इसके कारण वो बेहतर होती जा रही है। वहीं एसटीआर अधिकारियों का कहना है कि स्वस्थ्य होने के बाद बाघिन को एसटीआर वापस लाया जाएगा।
इसलिए बिगड़ी हालत
चिकित्सकों के मुताबिक उसे आईवी फ्लुड दिया जा रहा है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि ट्रंक्यूलाइजेशन की दवा के ओवरडोज से बाघिन की हालत बिगड़ी है, लेकिन वन विहार के चिकित्सक इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के वन बल प्रमुख एवं प्रभारी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन यू. प्रकाशम ने वन विहार में बाघिन की स्थिति देखी और इलाज के संबंध में डॉक्टरों एवं अधिकारियों से चर्चा की। एसटीआर के गुरुदत्त शर्मा व भोपाल वन विहार के डॉ.अतुल गुप्ता कर रहे हैं।अब तक की जांच में बाघिन के शरीर पर अंदरूनी या बाहरी चोटें सामने नहीं आई हैं। बाघिन का जबड़ा हल्का छिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो