scriptदुर्घटनाओं का सोमवार: हाइवे ने ली कई जाने | Truck collides with bike rider on highway | Patrika News

दुर्घटनाओं का सोमवार: हाइवे ने ली कई जाने

locationहोशंगाबादPublished: Dec 18, 2018 12:24:50 pm

Submitted by:

poonam soni

हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, तीन घायल

road accident

दुर्घटनाओं का सोमवार: हाइवे ने ली कई जाने

पिपरिया. पिपरिया बरेली हाइवे के गांव खापरखेड़ा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। बाइक सवार व उसकी पत्नी और बच्चा दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना पर डायल 100 से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को खापरखेड़ा ढाबे के पास सीमेंट से भरे ट्रक क्रमांक एमपी ०९ एचजी ०८५६ के चालक ने तेजी व लापरवाही से पिपरिया की ओर आ रहे बाइक चालक मोहन की बाइक को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। दुर्घटना के दौरान बाइक चालक कुर्सीखापा निवासी मोहन पिता धन्नू ४० साल, पत्नी सविता एवं रोहित ८ साल घायल हो गए। बाइक दुर्घटना के दौरान ट्रक के अगले पहिए के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग से बड़ा हादसा टल गया। एएसआई तेज राज सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बोलेरों ने महिला को मारी टक्कर

माखननगर. मीना ट्रेडर्स के सामने आज सुबह 10.30 पिपरिया से होशंगाबाद स्कूटी से जा रही राधा ठाकुर पत्नी रमेश ठाकुर पचमढ़ी रोड निवासी को एक सफेद बोलेरों ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण राधा ठाकुर को मामूली चोट आई क्योंकि बोलेरों के ड्राइवर ने महिला को अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गया। घायल महिला के अनुसार चालक पीली करार चला रहा था महिला लाने वालों का नंबर नहीं देख पाई जब ड्राइवर गाड़ी लेकर नहीं लौटा तो घायल ने 5 बजे थाने में जाकर अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने धारा 279 337 के अंतर्गत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दो दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल
सेमरी हरचन्द. आज सेमरी हरचन्द में पिपरिया मेन रोड पर दुर्घटना की दो घटनाएं हुई। सुबह 10 बजे प्रथम घटना में अज्ञात ऑटो द्वारा बाइक को दुर्घटना ग्रस्त कर दिया गया जिसकी सूचना आनंद साहू ने दी जिसमें मनीष पटेल एवं राहुल दुबे को चोट आई। दूसरी घटना शाम 5 बजे की है जिसमे चार पहिया गाड़ी क्रमांक एमपी २८ सीए 7459 से दुर्घटना हुई इसमे तीन लोग घायल हुए। जगन्नाथ कहार हर्ष कहार मुस्तफा खा इन तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया इसकी सूचना मौके पर उपस्थित मोहम्मद शफीक द्वारा दी गई गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज बताई जा रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो