बुधनी फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौत
-स्टेट हाइवे पर डोलरिया के पास की घटना, ट्रक छोड़कर भागा चालक
होशंगाबाद
Published: April 23, 2022 09:58:54 pm
नर्मदापुरम. स्टेट हाइवे हरदा रोड पर डोलरिया के स्टेट बैंक के सामने शनिवार सुबह ट्रक के चालक तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज पिता चंदूलाल यादव (22) निवासी सेमरीखुर्द के रूप में हुई है। वह बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री का कर्मचारी था। जो नाइट ड्यूटी कर वापस अपने गांव बाइक से लौट रहा था। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोलरिया पुलिस ने मृतक के शव को वाहन से अस्पताल पहुंचाया। वह क्षतिग्रस्त बाइक को भी उठवाकर सड़क के बाजू किया। बता दें कि डोलरिया-सिवनीमालवा वाले इस मार्ग पर लगातार एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं।
डोलरिया थाना प्रभारी आम्रपाली डहाट ने बताया कि यह घटना सुबह 8.45 बजे की थी, जिसमें अज्ञात ट्रक के चालक ने मूलत: केसला खुर्द हाल निवासी सेमरीखुर्द 22 वर्षीय नीरज पिता चंदूलाल यादव की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक को छोड़कर चालक भाग गया। टक्कर से नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। वह बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी कर वापस लौट रहा था। मर्ग कायम किया किया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
पानी में डूबने से हुई किशोर की मौत
नर्मदापुरम. माखननगर के ग्राम गौरा निवासी विशेष मीना (15) की पानी में डूबने से इलाज के दौरान जिला अस्पताल नर्मदापुरम में मौत हो गई। सूचना के उपरांत माखननगर थाना पुलिस ने मृतक के शव पीएम कराकर मर्ग कायम किया है।
वाहन की टक्कर से युवक घायल
नर्मदापुरम. जासलपुर पुलिया के आगे माखननगर में वाहन की टक्कर से बालकृष्ण पिता लखनलाल कहार (25) निवासी जमुनिया घायल हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने वाहन एमपी05 बीए 0850 के आरोपी चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है। इधर, रसूलिया रोड पर इच्छापूर्ति मंदिर के पास अज्ञात बाइक के चालक ने राघवनगर निवासी जगदीश पिता शिवदयाल साहू (62) को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

बुधनी फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
