scriptपानी में डूबने और आग में झुलसने से दो महिलाओं की मौत, जहर खाने से दो की गई जान | Two women died due to drowning in water and scorched in fire, two died | Patrika News

पानी में डूबने और आग में झुलसने से दो महिलाओं की मौत, जहर खाने से दो की गई जान

locationहोशंगाबादPublished: Oct 22, 2021 09:15:34 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

अलग-अलग हादसों में पांच की मौत

CRIME (symbolic photo)

CRIME (symbolic photo)

इटारसी/होशंगाबाद
अनुविभाग इटारसी के अलग-अलग थानों में पांच मर्ग के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन महिला ओर दो पुरुष शामिल हैं। एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। एक की जहर खाने और एक की आग में झुलसने से मौत हुई। इधर एक व्यक्ति ने सल्फास खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गइ। एक युवक ने एक्सीडेंट में जान गंवाई।
केसला पुलिस ने बताया कि मेन रोड केसला में एक्सीडेंट से मौत हुई है। कैलाश पिता लाल सिंह नर्रे उम्र २५ निवासी नया रतीबंदर स्वयं की मोटरसाइकिल चलाते समय गाय से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल भोपाल में बारह बंगला निवासी मोनिका चौहान उम्र २८ की मौत हो गई। १५ अक्टूबर को वह घर पर आग में बुरी तरह झुलस गई थी। रामपुर पुलिस ने बताया कि ११ अक्टूबर को तारारोड़ा निवासी ४० वर्षीय लक्ष्मीकांत चौरे ने सल्फास खा लिया था। जिसे गंभीर हालत में न्यू पांडे हास्पिटल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इधर तवानगर थाना क्षेत्र के पुराना चीचा गांव में ६५ वर्षीय रामबती बाई की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती ममता चौहान उम्र ३१ निवासी रसूलिया की मौत हो गई। महिला ने १७ अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था।
पानी में डूबने और आग में झुलसने से दो महिलाओं की मौत, जहर खाने से दो की गई जान
-अलग-अलग हादसों में पांच की मौत
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. इटारसी/होशंगाबाद
अनुविभाग इटारसी के अलग-अलग थानों में पांच मर्ग के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन महिला ओर दो पुरुष शामिल हैं। एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। एक की जहर खाने और एक की आग में झुलसने से मौत हुई। इधर एक व्यक्ति ने सल्फास खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गइ। एक युवक ने एक्सीडेंट में जान गंवाई।
केसला पुलिस ने बताया कि मेन रोड केसला में एक्सीडेंट से मौत हुई है। कैलाश पिता लाल सिंह नर्रे उम्र २५ निवासी नया रतीबंदर स्वयं की मोटरसाइकिल चलाते समय गाय से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल भोपाल में बारह बंगला निवासी मोनिका चौहान उम्र २८ की मौत हो गई। १५ अक्टूबर को वह घर पर आग में बुरी तरह झुलस गई थी। रामपुर पुलिस ने बताया कि ११ अक्टूबर को तारारोड़ा निवासी ४० वर्षीय लक्ष्मीकांत चौरे ने सल्फास खा लिया था। जिसे गंभीर हालत में न्यू पांडे हास्पिटल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इधर तवानगर थाना क्षेत्र के पुराना चीचा गांव में ६५ वर्षीय रामबती बाई की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती ममता चौहान उम्र ३१ निवासी रसूलिया की मौत हो गई। महिला ने १७ अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो