scriptइस जिले में एक माह में बढ़े 7 हजार बेरोजगार, यह है कारण | unemployment in betul madhya pradesh | Patrika News

इस जिले में एक माह में बढ़े 7 हजार बेरोजगार, यह है कारण

locationहोशंगाबादPublished: Mar 22, 2019 12:36:34 pm

Submitted by:

sandeep nayak

भत्ते की घोषणा हुई तो बनी स्थिति, 2018 अक्टूबर माह में सात हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन

unemployment in betul madhya pradesh

इस जिले में एक माह में बढ़े 7 हजार बेरोजगार, यह है कारण

बैतूल। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारों को चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। अक्टूबर माह में यह घोषणा होने के बाद पंजीयन कराने वाले युवाओं की बाढ़ सी आ गई। वर्ष 2018 अक्टूबर में सात हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराए हैं। चुनाव के बाद भी नए वर्ष में थोक में युवा पंजीयन करा रहे हंै, सिर्फ ढाई महीने में ही साढ़े छह हजार से अधिक पंजीयन हुए हैं। जिस हिसाब से पंजीयन किए गए हैं, उस हिसाब से नगर पालिका में शुरू की गई युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवा काम के लिए नहीं आ रहे हैं। बैतूल नगर पालिका में योजना के तहत सिर्फ
745 युवाओं ने ही पंजीयन कराया है।
अधिकारियों की माने तो पहले सरकारी नौकरियों में भर्ती के समय बेरोजगार युवा सबसे अधिक पंजीयन कराते हैं,लेकिन इस बार सबसे अधिक अक्टूबर 2018 में पंजीयन हुए है। एक महीने में ही 7 हजार से अधिक युवक और युवतियों ने पंजीयन कराए हैं। जिसमें भी महिला बेरोजगारों की संख्या अधिक है,जबकि पूरे वर्ष भर में 17828 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया है। अधिक पंजीयन के पीछे कारण यह माना जा रहा है कि कांगे्रेस सरकार ने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में 21 से 30 वर्ष तक के युवाओं को 100 दिन के रोजगार के हिसाब से 4 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की घोषणा की है। अक्टूबर से पहले पंजीयन के आंकड़े को देखा जाए तो अधिकतम एक हजार की संख्या में ही प्रति माह पंजीयन हुए हैं। कुछ माह में तो यह आंकड़ा 500 के ऊपर भी नहीं आ सका है। जनवरी 2019 और फरवरी में भी अधिक संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराए हैं। युवाओं द्वारा कियोस्क सेंटर से ऑनलाइन पंजीयन करा रहे हैं। पंजीयन की सुविधा होने से रोजगार कार्यालय में भी युवा नजर नहीं आते हैं।
कम नहीं हो रही संख्या
जिले में रोजगार कार्यालय की स्थापना 28 मार्च 1960 को हुई है, तब से अभी तक 69147 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। बेरोजगारों की संख्या बढ़ते ही जा रही है,लेकिन कम नहीं हो रही है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि युवाओं रोजगार के लिए पंजीयन तो कराते हैं, लेकिन नौकरी लग जाने के बाद नाम नहीं कटाते है। युवाओं में बेहतर नौकरी की चाह में रोजगार कार्यालय से अपना नाम नहीं कटाया गया है।

नगरपालिका में चल रही स्वाभिमान योजना
सरकार की घोषणा के बाद नगर पालिका में युवा स्वाभिमान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत बैतूल नगर पालिका में 745 युवाओं ने पंजीयन कराया है। युवाओं को दस दिन तक नपा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कौशल विकास केन्द्र में तीन-तीन माह के लिए भेजा जाएगा। यहां युवाओं को सिलाई, कढ़ाई सहित अन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे। नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र के युवाओं को 100 दिन का भुगतान किया जाएगा। एक माह के 4 हजार रुपए दिए जाएंगे।
2018 में पंजीयन की स्थिति
माह कुल पंजीयन पुरुष महिला
जनवरी 474 290 184
फरवरी 444 281 163
मार्च 1238 775 463
अप्रैल 511 292 219
मई 433 279 136
जून 785 526 259
जुलाई 1264 725 539
अगस्त 2287 1710 577
सितंबर 2074 901 1173
अक्टूबर 7069 2390 4679
नवंबर 168 111 57
दिसंबर 1081 738 343
2019 में पंजीयन की स्थिति
माह कुल पंजीयन पुरुष महिला
जनवरी 3460 1849 1611
फरवरी 2378 1230 1148
मार्च 760 342 418
& पिछले वर्ष अक्टूबर माह में सात हजार से अधिक संख्या में युवाओं ने पंजीयन कराए है। नौकरी लगने के बाद भी बेरोजगार अपना नाम नहीं कटाते हैं,जिसकी वजह से बेरोजगारों की संख्या अधिक है।
एलएस सिलोटे, प्रभारी जिला रोजगार, अधिकारी, बैतूल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो