scriptवाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन में महिला यात्रियों ने ऐसे कराई डिलेवरी, देखें वीडियो | Uttar Pradesh women delivery to Varanasi super fast train | Patrika News

वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन में महिला यात्रियों ने ऐसे कराई डिलेवरी, देखें वीडियो

locationहोशंगाबादPublished: May 25, 2019 02:01:59 pm

Submitted by:

poonam soni

महिला यात्रियों ने उसका प्रसव कराया

train delivery

वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन में महिला यात्रियों ने ऐसे कराई डिलेवरी, देखें वीडियो

हरदा। रेलवे स्टेशन पर टे्रन में उत्तरप्रदेश की महिला को डिलेवरी हुई। घटना हरदा स्टेशन एलटीटी बनारस ट्रेन की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रसूता महिला शकुंतला देवी पति ब्रजेश कुमार 20 वर्ष निवासी उसकाटोला गांव तहसील भटनी जिला देवरिया उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। महिला अपने पति बृजेश के साथ ट्रेन नंबर 12167 एलटीटी मुंबई से वाराणसी सुपर फास्ट से बनारस जा रही थी। ट्रेन के कोच नंबर एस-6 में महिला को खिरकिया और हरदा रेलवे स्टेशन के बीच प्रसव पीड़ा हुई। महिला यात्रियों ने उसका प्रसव कराया। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन को हरदा रोका गया। आरपीएफ के टीआई राजेश दुबे, प्रधान आरक्षक बदनसिंह मीना और जीआरपी के कैलाश यादव ने स्टेशन पहुंचकर महिला को उतरवाकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। महिला को देखने के लिए रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नवीन जैन ने पहुंचकर जांच की गई।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

http://flashbag.patrika.com

गरीबरथ में माह भर लगेगा अस्थाई अतिरिक्त कोच
हरदा. रेल प्रशासन द्वारा गरीबरथ एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जबलपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 1218 7/1218 8 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच अस्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है। यह व्यवस्था गाड़ी संख्या 1218 7 में 25 मई से 29 जून तक तथा गाड़ी संख्या 1218 8 में 26 मई से 30 जून तक लागू रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो