scriptमतदान के लिए जागरूक करेगा वोट मेन-वूमेन | Vote Main-Woman | Patrika News

मतदान के लिए जागरूक करेगा वोट मेन-वूमेन

locationहोशंगाबादPublished: Oct 13, 2018 11:33:41 pm

Submitted by:

sandeep nayak

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोट मेन की नेक्स्ट स्ट्रिप जारी

Vote Main-Woman

मतदान के लिए जागरूक करेगा वोट मेन-वूमेन

बैतूल। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहली मर्तबा नवाचर करते हुए सुपर मेन और सुपर वूमेन दो कैरेक्टर उतारे थे लेकिन बैतूल आदिवासी बाहुल्य जिला होने की वजह से ज्यादातर मतदाताओं सुपर मेन और सुपर वूमेन को लेकर समंजस्य था। इसे लेकर आपत्ति दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अब मतदाताओं के लिए वोट मेन और वूमेन की नेक्सट स्ट्रिप जारी की गई है। जिसमें वोट मेन को धोती कुर्ती पहना हुआ बताया गया है। जबकि वोट वूमेन को साड़ी के लिबास में दिखाया गया है। जबकि इसके पूर्व सुपर मेन और वूमेन को विदेशी परिधान पहने हुए दिखाया गया था। जिसको लेकर विवाद एवं आपत्ति भी दर्ज हुई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंहल ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वोट मेन की नेक्स्ट स्ट्रिप जारी की है। जिसमें सभी मतदाताओं से निर्भयता एवं निष्पक्षता से मतदान करने के लिए वोट मेन एवं वोट वूमेन द्वारा अपील की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो