8 लाख 71 हजार 836 क्विंटल गेहूं का ही उठाव हुआ
जिले में किसानों से खरीदा गया कुल 12 लाख 97 हजार 426 क्विंटल गेहूं में से अब तक 21 अप्रेल की स्थिति में 8 लाख 71 हजार 836 क्विंटल गेहूं का ही उठाव व परिवहन हो पाया है। यानी अभी भी 4 लाख 25 हजार 580 क्विंटल गेहूं खरीदी केंद्रों, मंडियों में ही पड़ा हुआ है। इसका उठाव-परिवहन होकर भंडारण होना बाकी है। वर्तमान में मौसम खराब है। आंधी-बारिश से इसके भीगकर खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
ये है मौसम विभाग का फीडबैक
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। आगामी चौबीस घंटों के दौरान संभाग में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटा के हिसाब से चल सकती है।
15 से 20 दिन की हुई मूंग की फसल
जिले में गर्मी की मूंग फसल 15 से 20 दिन की हो चुकी है। सिंचाई के लिए तवा बांध से नहरों में पानी दिया जा रहा है। दाईं एवं बाईं दोनों तरफ की मुख्य नहरें चालू हैं। जिसमें डोलरिया, सिवनीमालवा, टिमरनी-हरदा सहित इटारसी, माखनगर, सोहागपुर-पिपरिया तरफ के किसानों को एक पलेवा दो पानी दिया जाना है। इसमें से एक पलेवा एक पानी दिया जा चुका है। दूसरा पानी भी शुरू कर दिया गया है। एलबीसी से 4 हजार क्यूसिक व आरबीसी से 800 क्यूसिक पानी चल रहा है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में मौसम बिगड़ा हुआ है। बादल के छाए रहने से मूंग फसल में इल्लियों के प्रकोप की आशंका बढ़ रही है। अगर बारिश होगी तो ही फसल को फायदा होगा, वरना नुकसान झेलना होगा। जिसमें कीटनाशक दवाओं का महंगा अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है।
इनका कहना है..
मौसम में आए बदलाव और आंधी-बारिश की आशंका के चलते जिले के सभी केंद्रों के प्रभारियों को खुले में रखे गेहूं को तिरपाल से ढंककर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द से जल्द परिवहन व गोदामों में भंडारण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई नुकसान जैसी स्थिति न बने।
-भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी नर्मदापुरम।
जिले में किसानों से खरीदा गया कुल 12 लाख 97 हजार 426 क्विंटल गेहूं में से अब तक 21 अप्रेल की स्थिति में 8 लाख 71 हजार 836 क्विंटल गेहूं का ही उठाव व परिवहन हो पाया है। यानी अभी भी 4 लाख 25 हजार 580 क्विंटल गेहूं खरीदी केंद्रों, मंडियों में ही पड़ा हुआ है। इसका उठाव-परिवहन होकर भंडारण होना बाकी है। वर्तमान में मौसम खराब है। आंधी-बारिश से इसके भीगकर खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
ये है मौसम विभाग का फीडबैक
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। आगामी चौबीस घंटों के दौरान संभाग में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटा के हिसाब से चल सकती है।
15 से 20 दिन की हुई मूंग की फसल
जिले में गर्मी की मूंग फसल 15 से 20 दिन की हो चुकी है। सिंचाई के लिए तवा बांध से नहरों में पानी दिया जा रहा है। दाईं एवं बाईं दोनों तरफ की मुख्य नहरें चालू हैं। जिसमें डोलरिया, सिवनीमालवा, टिमरनी-हरदा सहित इटारसी, माखनगर, सोहागपुर-पिपरिया तरफ के किसानों को एक पलेवा दो पानी दिया जाना है। इसमें से एक पलेवा एक पानी दिया जा चुका है। दूसरा पानी भी शुरू कर दिया गया है। एलबीसी से 4 हजार क्यूसिक व आरबीसी से 800 क्यूसिक पानी चल रहा है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में मौसम बिगड़ा हुआ है। बादल के छाए रहने से मूंग फसल में इल्लियों के प्रकोप की आशंका बढ़ रही है। अगर बारिश होगी तो ही फसल को फायदा होगा, वरना नुकसान झेलना होगा। जिसमें कीटनाशक दवाओं का महंगा अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है।
इनका कहना है..
मौसम में आए बदलाव और आंधी-बारिश की आशंका के चलते जिले के सभी केंद्रों के प्रभारियों को खुले में रखे गेहूं को तिरपाल से ढंककर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द से जल्द परिवहन व गोदामों में भंडारण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई नुकसान जैसी स्थिति न बने।
-भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी नर्मदापुरम।