script

अगर बार बार हो रहा है सिर दर्द तो हल्के में न ले, हो सकती है ये बड़ी बीमारी

locationहोशंगाबादPublished: Jun 08, 2019 11:59:49 am

Submitted by:

poonam soni

लगातार बढ़ रहे इस बीमारी के मरीज

brain

अगर बार बार हो रहा है सिर दर्द तो हल्के में न ले, हो सकती है ये बड़ी बीमारी

होशंगाबाद. आपाधापी और दौड़भाग भरी लाइफ स्टाइल में यदि बार-बार आपको सिरदर्द और चक्कर आ रहे हैं तो इसे हल्के में न लें। यह ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। जिले में पिछले चार साल में करीब 50 ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त मरीज सामने आ चुके हैं। जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरोसर्जन डा. सूर्यप्रताप सिंह तोमर ने बताया कि भारत में हर साल 40 से 50 हजार मरीजों में ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है और इनमें से 20 प्रतिशत बच्चे होते हैं। सर्जिकल विशेषज्ञ डा. रविंद्र गंगराड़े के अनुसार शरीर में बनने वाले सेल्स कुछ समय बाद नष्ट हो जाते हैं। उनकी जगह नये सेल्स बनते हैं। यह एक साधारण प्रक्रिया है। जब यह प्रक्रिया बाधित होती है, तो ट्यूमर सेल्स बनने लगते हैं।
समय पर पहचान जरूरी
न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरोसर्जन डा. सूर्यप्रताप सिंह तोमर ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर की पहचान जल्द हो जाए तो 90 प्रतिशत कैंसर रहित ब्रेन ट्यूमर का पूरी तरह इलाज हो जाता है। आधुनिक तकनीकों से ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी काफी सुरक्षित एवं प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले तक उनके पास हर महीने 10 से 15 ब्रेन ट्यूमर के मरीज आते थे, आज लगभग हर दिन ब्रेन ट्यूमर का एक मरीज आ रहा है।
यह है ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
सुबह-सुबह सिरदर्द या उल्टी के साथ सिरदर्द होना सिर के किसी हिस्से में पनप रहे ट्यूमर का संकेत हो सकता है। अगर सिर में अक्सर दर्द रहता हो, सिरदर्द के साथ उल्टी होती हो, किसी अंग में कमजोरी महसूस होती हो, आंखों की रोशनी घट रही हो तथा दिमागी दौरे पड़ते हों तो ये लक्षण ब्रेन ट्यूमर के हो सकते हैं और ऐसी स्थिति में जांच एवं इलाज में विलंब करना मौत को बुलावा देना साबित हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो