scriptनोटों की गड्डी लेकर गया था शराब की दुकान पर, फिर हुआ कुछ ऐसा | Young man murdered and crime news | Patrika News
होशंगाबाद

नोटों की गड्डी लेकर गया था शराब की दुकान पर, फिर हुआ कुछ ऐसा

नोट की गड्डी देख कर दी हत्या

होशंगाबादJun 11, 2018 / 11:37 am

sandeep nayak

Young man murdered and crime news

नोटों की गड्डी लेकर गया था शराब की दुकान पर, फिर हुआ कुछ ऐसा

माखननगर/होशंगाबाद। ज्यादा पैसे होना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया। बाबई के ग्राम मुहासा में 30 मई को नाले के पास हुई किसान कृष्णकुमार उर्फ बबलू यादव की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। आरी की कलारी पर मृतक को शराब खरीदते वक्त आरोपी शाहरूख और राम भैया ने उसके पास नोटों की गड्डी देख ली थी। बबलू जब नाले के पास बैठकर शराब पी रहा था था तो आरोपी पहुंचे गला घोंटने के बाद जेब से 18 हजार 700 रुपए लूटकर भाग गए थे। बाबई थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाबई पुलिस ने मोहासा में 30 मई को नाले के किनारे बागुड़ के पास अज्ञात लाश बरामद की थी। मर्ग जांच में मृतक की पहचान गांव के ही किसान कृष्णकुमार उर्फ बबलू पिता प्रेमनारायण यादव के रूप में हुई थी। घटना स्थल के मुआयना एवं गांव में पूछताछ के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर मामला लूट एवं हत्या का पाया गया।

इस तरह दिया घटना को अंजाम
टीआई राजेंद्र बर्मन ने बताया कि कृष्ण कुमार उर्फ बबलू यादव शराब पीने का आदि था व संदीप यादव के साथ रहता था। संदीप ने बताया कि घटना वाले दिन आरी में शराब की दुकान पर पैसे देते समय मृतक के परिचित शाहरूख व राम भैया ने 18,700 रुपए देेख लिए थे। दोनों ने शक्तिमाता पेट्रोल पंप के पास बबलू को रोका और मोहासा चौराहे तक छोडऩे क कहकर साथ चल दिए। रास्ते में और शराब पीने की मांग की। बबलू ने शराब के लिए पैसे दिए, फिर चारों ने नहर नाले के किनारे शराब पी। इसके बाद संदीप घर चला गया। फिर शाहरूख व रामभैया बबलू को घर छोडऩे मोहासा जा रहे थे। तभी रास्ते में बबलू के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया।

ऐसे हुआ खुलासा
आरोपियों की तलाश के लिए एसपी के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा व एसडीओपी रणवीर सिंह के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर जांच की तो पता चला संदीप के साथ बबलू था। संदीप ने पुलिस को बताया कि बबलू के साथ शाहरूख व राम भी थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों से मृतक की बाइक, लूट की 18,700 रुपए की राशि में से 16 हजार रुपए जब्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो