scriptबेरोजगारी को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बाजार में बेची फल और सब्जियां | Youth Congress demonstrated against unemployment, fruits and vegetable | Patrika News

बेरोजगारी को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बाजार में बेची फल और सब्जियां

locationहोशंगाबादPublished: Sep 18, 2021 09:22:19 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

जयस्तंभ चौक पर की नारेबाजी, ठेले पर फल-सब्जी की लगाई दुकान

Youth Congress demonstrated against unemployment, fruits and vegetables sold in the market

Youth Congress demonstrated against unemployment, fruits and vegetables sold in the market

इटारसी
युवक कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में साफ्टवेयर इंजीनियर सहित अन्य डिग्री के पोस्टर पहनकर बाजार में फल और सब्जियां बेची। इस दौरान जयस्तंभ चौक पर युवक कांगे्रस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध भी जताया। युवक कांग्रेस नेताओं ने बताया कि भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर को देश भर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में जिले भर में युवक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किए। होशंगाबाद विधानसभा के इटारसी में प्रदेश सचिव मयूर जयसवाल, जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा और विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बेस के नेतृत्व में हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवाओं ने सब्जी-फल बेचकर, शूज पालिश और चाय बेचकर विरोध दर्ज कराया। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुज़ैफा बोहरा ने बताया कि मोदी राज में बेरोजगारी अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर उपलब्ध नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस व पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुन भाला ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों की लड़ाई भी हम निरंतर लड़ते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन भोला, प्रतीक मालवीय, गौरव चौधरी, संजय मेहरा, विक्की आर्य, मयंक चौरे, अर्चित नामदेव, शुभम सेन, संजीव चौरे, रत्नेश जॉनसन, राहुल राकडे, शुभम बड़कुर, हार्दिक जैसवाल, हर्ष मौर्य, अतुल वाडीवा, करण प्रजापति, हुतेश डावन्दे, पंकज बाथरी, दिननु मसाबा, गौरव सुनारिया, पंकज राजपूत, गौरव पांडे, अंकित नामदेव, रजत कनोजिया, अनुराग नोरिया शामिल थे।
बेरोजगारी को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बाजार में बेची फल और सब्जियां
जयस्तंभ चौक पर की नारेबाजी, ठेले पर फल-सब्जी की लगाई दुकान
इटारसी
युवक कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में साफ्टवेयर इंजीनियर सहित अन्य डिग्री के पोस्टर पहनकर बाजार में फल और सब्जियां बेची। इस दौरान जयस्तंभ चौक पर युवक कांगे्रस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध भी जताया। युवक कांग्रेस नेताओं ने बताया कि भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर को देश भर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में जिले भर में युवक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किए। होशंगाबाद विधानसभा के इटारसी में प्रदेश सचिव मयूर जयसवाल, जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा और विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बेस के नेतृत्व में हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवाओं ने सब्जी-फल बेचकर, शूज पालिश और चाय बेचकर विरोध दर्ज कराया। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुज़ैफा बोहरा ने बताया कि मोदी राज में बेरोजगारी अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर उपलब्ध नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस व पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुन भाला ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों की लड़ाई भी हम निरंतर लड़ते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन भोला, प्रतीक मालवीय, गौरव चौधरी, संजय मेहरा, विक्की आर्य, मयंक चौरे, अर्चित नामदेव, शुभम सेन, संजीव चौरे, रत्नेश जॉनसन, राहुल राकडे, शुभम बड़कुर, हार्दिक जैसवाल, हर्ष मौर्य, अतुल वाडीवा, करण प्रजापति, हुतेश डावन्दे, पंकज बाथरी, दिननु मसाबा, गौरव सुनारिया, पंकज राजपूत, गौरव पांडे, अंकित नामदेव, रजत कनोजिया, अनुराग नोरिया शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो