scriptयुवा उत्सव में गायन, वादन के बिखरे रंग | youth festival in itarsi | Patrika News

युवा उत्सव में गायन, वादन के बिखरे रंग

locationहोशंगाबादPublished: Sep 08, 2018 03:38:26 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

एमजीएम व गल्र्स कॉलेज में युवा उत्सव का आयोजन

youth festival in itarsi

Youth festival

इटारसी. शासकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को ”युवा उत्सव” का शुभारंभ हुआ। युवा उत्सव के पहले दिन महाविद्यालय में एकल गायन (सुगम), समूह गान (भारतीय), समूह गायन (पाश्चात्य), काटूर्निंग एवं पोस्टर, वाद-विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शनिवार को युवा उत्सव के अंतर्गत नृत्य, प्रश्नमंच, स्थल चित्रण, रंगोली, कोलॉज, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
प्रतियोगिता परिणाम
एकल गायन (सुगम) प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान : रीना पाण्डे
द्वितीय स्थान : रेशमा खान
तृतीय स्थान : रेनु जोठे
एकल गायन (पाश्चात्य) प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान : शिखा नागर
द्वितीय स्थान : फूल कुमारी
समूह गायन (भारतीय) प्रतियोगिता – समूह गायन (पाश्चात्य) प्रतियोगिता –
प्रथम स्थान : फूलकुमारी एवं समूह
वाद-विवाद (पक्ष) प्रतियोगिता-(विषय- प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाना एकमात्र पर्यावरण सुरक्षा का एक विकल्प है)
प्रथम स्थान : श्वेता सिंह
द्वितीय स्थान : निषाद खान
वाद-विवाद (विपक्ष) प्रतियोगिता –
प्रथम स्थान : शिखा नागर
द्वितीय स्थान : हर्षिता शर्मा
तृतीय स्थान : नेहा सराठे
भाषण प्रतियोगिता – (विषय- वर्तमान समय में सोशल मीडिया की प्रासंगिकता)
प्रथम स्थान : शिखा नागर
द्वितीय स्थान : श्वेता सिंह
तृतीय स्थान : हर्षिता शर्मा
पोस्टर प्रतियोगिता –
प्रथम स्थान : बबीता मधु
द्वितीय स्थान : नगमा सिद्धकी
तृतीय स्थान : आरती चौरे
कार्टूनिंग प्रतियोगिता – ( भारत में आधुनिकीकरण)
प्रथम स्थान : शिवानी आरमा
द्वितीय स्थान : आयुषी चौधरी
तृतीय स्थान : राखी मालवीय

एमजीएम कॉलेज में दूसरे दिन हुए आयोजन
शासकीय एमजीएम कॉलेज में दूसरे दिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में वक्तृता, वाद- विवाद, कोलाज, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच मुख्य थे।
भाषण विधा का विषय ÓÓवर्तमान समय में सोशल मीडिया की प्रासंगिकताÓÓ था। इसमें प्रथम जूली कुमारी, द्वितीय प्रेरणा सैनी एवं तृतीय रिचा कौरव व अर्जुन यादव रहे। वाद-विवाद विधा का विषय ÓÓप्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध पर्यावरण सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है ÓÓ था। जिसमें पक्ष में रिचा कौरव प्रथम एवं रक्षा पांडे द्वितीय रही। विपक्ष में अर्जुन यादव प्रथम, अपूर्वा राजपूत द्वितीय और जूली कुमारी तृतीय रही।
यह रहे विजेता – कोलाज में प्रथम जूली कुमारी , द्वितीय सानू सोलंकी एवं ग्लोरी निधि पन्ना, तृतीय दीपाली चौरे, रितु पवार, कार्टूनिंग- विनी कैथवास प्रथम (भारत में आधुनिकीकरण) रितु पवार द्वितीय, पोस्टर प्रेरणा सैनी प्रथम (यातायात के नियम) सोमी खान द्वितीय, निर्मित कैलिब तृतीय, प्रश्नमंच टीम ए जूली कुमारी, रिचा कौरव, अपूर्वा राजपूत, टीम बी अभिजीत सिंह, शुभम् साहू, खूशबू साहू, टीम ई रचना कौरव, नमन चौर, वंदना ठाकुर, रंगोली प्रथम विनी कैथवास, द्वितीय निशा बकोरिया, तृतीय दीपाली चौरे, ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं केरल की विभीषिका पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो