scriptतेज आंधी में नर्मदा में डूबने लगा युवक, पुलिसवाले बचाने कूद गए गहरे पानी में, जानिए फिर क्या हुआ | Youth started drowning in Narmada, policemen jumped in, know all about | Patrika News

तेज आंधी में नर्मदा में डूबने लगा युवक, पुलिसवाले बचाने कूद गए गहरे पानी में, जानिए फिर क्या हुआ

locationहोशंगाबादPublished: May 10, 2020 02:06:36 am

आंधी-तूफान से नांदनेर पुल से नर्मदा में गिरा युवक

तेज आंधी में नर्मदा में डूबने लगा युवक, पुलिसवाले बचाने कूद गए गहरे पानी में, जानिए फिर क्या हुआ

तेज आंधी में नर्मदा में डूबने लगा युवक, पुलिसवाले बचाने कूद गए गहरे पानी में, जानिए फिर क्या हुआ

होशंगाबाद. नर्मदा नदी (Narmada river) की तेज धार में बह रहे युवक को बचाने के लिए शनिवार को कुछ पुलिसवालों ने जान की बाजी लगा दी। रात के अंधेरे में पुलिसवालों के इस साहसिक प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा।
Read this also: भाजपा ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, देखिए पूरी सूची

शनिवार की रात में तेज आंधी चल रही थी। इसी दौरान बाबई के पास नसीराबाद रोड स्थित नांदनेर पुल के मुहाने पर रात करीब साढ़े 10 बजे एक युवक पुल से नीचे गिर गया। युवक तेज धारा में बहने के साथ डूबने लगा। पुल से गिरने के बाद वह चिल्ला रहा था। पुल के बाबई तरफ के नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आवाज सुनी तो उस ओर दौड़े। देखा डूब रहा एक युवक बचाने की गुहार लगा रहा।
Read this also: कोई व्हीलचेयर पर निकल पड़ा तो कोई गर्भवती पत्नी को लेकर पैदल जा रहा

बाबई थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि युवक नदी की तेज धारा में बहने लगा था। युवक को बचाने के लिए एसआई श्यामलाल मालवीय की टीम नर्मदा नदी में कूद पड़े। पुलिसवालों ने डूब रहे युवक को बाहर निकाला। 25 वर्षीय युवक अमित मीना पांजरा खुर्द का रहने वाला है। वह रात में नांदनेर से लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया।
युवक के परिजन ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो