script13 वर्ष की कैली यूट्यूब से कमाती है रोजाना 70 हजार रुपए | Patrika News
हॉट ऑन वेब

13 वर्ष की कैली यूट्यूब से कमाती है रोजाना 70 हजार रुपए

2 Photos
3 years ago
1/2

दुनिया भर के वैज्ञानिक सोशल मीडिया से दिन-रात चिपके रहने वाले युवाओं को लेकर चिंतित हैं। लेकिन 13 साल की माकेन्ना कैली को इससे फर्क नहीं पड़ता। उनके यू-ट्यूब चैनल ‘लाइफ विद मैक’ में एएसएमआर (ऑटोनोमस सेंसरी मेरिडिएन रेस्पॉन्स) वीडियो बच्चों में खासा लोकप्रिय हैं। कैली के चैनल को दुनिया भर में 13 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है। वहीं यू-ट्यूब से उन्हें प्रतिदिन 70 हजार रुपए (1000 डॉलर) की आमदनी हो रही है।

2/2

कैली अलग-अलग चीजों से कर्णप्रिय ध्वनियां उत्पन्न करती हैं जो सुनने वाले को रिलैक्स कर देता हैं। वर्तमान में चैनल पर 4.5 करोड़ से ज्यादा वीडियो उपलब्ध हैं। रैपर कार्डी बी और सुपरबॉल भी एएसएमआर वीडियो बना चुके हैं। गेस्ट वीडियोज के लिए लोग कैली को 10 मिनट के 50 डॉलर तक का भुगतान करते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.