
बालिका वधू ने पुलिस को लिखी चिट्ठी- 'मुझे बचा लो, 34 वर्षीय से हो रही है मेरी शादी'
नई दिल्ली। एक 13 साल की बच्ची की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रही है। बच्ची की शादी 34 वर्ष के दूल्हे के साथ कर दी गई। शादी के 20 दिन पहले बच्ची ने पुलिस को एक चिट्ठी भेजी थी जिसमें उसने लिखा था कि "मुझे बचा लो, मैं शादी नहीं करना चाहती, मेरा दूल्हा 34 साल का है।" लेकिन उसकी यह पुकार किसी ने नहीं सुनी। और उसका 34 साल के एक पुरुष से बाल विवाह हो गया।
लड़की की कहानी का पता चलने पर मीडिया ने जब पुलिस से सवाल जवाब किए तो पटना के भोजपुर जिले की महिला थाना प्रभारी माधुरी कुमारी ने बताया कि उन्हें चिठ्ठी तो नहीं आई लेकिन बच्ची ने उन्हें फोन कर उसके बाल विवाह ( child marriage ) की सूचना जरूर दी थी।
थाना प्रभारी कहती हैं कि बच्ची की शिकायत पर अखगांव के मंदिर में शादी की सूचना मिलने पर पुलिस वहां गई थी। लेकिन, वहां के पूजारी से जब पूछताछ की गई तो उसने लड़की की उम्र अठारह साल बताई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा मंदिर के पुजारी से सर्टिफिकेट की मांग की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की होगी। हालांकि, इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही स्पष्ट रूप से दिख रही है। बच्ची ने शादी से पहले ही अपने साथ हो रही इस ज्यादती की शिकायत पुलिस को कर दी थी लेकिन फिर भी पुलिस उसकी शादी रुकवा नहीं पाई।
Published on:
29 Apr 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
