7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका वधू ने पुलिस को लिखी चिट्ठी- ‘मुझे बचा लो, 34 वर्षीय से हो रही है मेरी शादी’

बाल विवाह से पीड़ित बच्ची की शादी नहीं रोक पाई पुलिस शादी से 20 दिन पहले लिखी थी पुलिस को चिट्ठी खुद को बचाने के लिए किए कई प्रयास

2 min read
Google source verification
13 years old minor bride wrote letter to police and asked for help

बालिका वधू ने पुलिस को लिखी चिट्ठी- 'मुझे बचा लो, 34 वर्षीय से हो रही है मेरी शादी'

नई दिल्ली। एक 13 साल की बच्ची की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रही है। बच्ची की शादी 34 वर्ष के दूल्हे के साथ कर दी गई। शादी के 20 दिन पहले बच्ची ने पुलिस को एक चिट्ठी भेजी थी जिसमें उसने लिखा था कि "मुझे बचा लो, मैं शादी नहीं करना चाहती, मेरा दूल्हा 34 साल का है।" लेकिन उसकी यह पुकार किसी ने नहीं सुनी। और उसका 34 साल के एक पुरुष से बाल विवाह हो गया।

बेटे ने पिता को नौकरी पर जाने से रोका फूट-फूटकर लगा रोने, वीडियो हो गया वायरल

लड़की की कहानी का पता चलने पर मीडिया ने जब पुलिस से सवाल जवाब किए तो पटना के भोजपुर जिले की महिला थाना प्रभारी माधुरी कुमारी ने बताया कि उन्हें चिठ्ठी तो नहीं आई लेकिन बच्ची ने उन्हें फोन कर उसके बाल विवाह ( child marriage ) की सूचना जरूर दी थी।

श्रीलंका ब्लास्ट में बच गया ये बिजनेसमैन, बताई हमले की कहानी

असलियत में सफेद रंग का है दिल्ली का लाल किला, इस वजह से दिखता है लाल

थाना प्रभारी कहती हैं कि बच्ची की शिकायत पर अखगांव के मंदिर में शादी की सूचना मिलने पर पुलिस वहां गई थी। लेकिन, वहां के पूजारी से जब पूछताछ की गई तो उसने लड़की की उम्र अठारह साल बताई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा मंदिर के पुजारी से सर्टिफिकेट की मांग की गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की होगी। हालांकि, इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही स्पष्ट रूप से दिख रही है। बच्ची ने शादी से पहले ही अपने साथ हो रही इस ज्यादती की शिकायत पुलिस को कर दी थी लेकिन फिर भी पुलिस उसकी शादी रुकवा नहीं पाई।

लाइव शो में गंजेपन पर एंकर ने कॉलर से पूछा ये सवाल, मिला ऐसा जवाब वीडियो हो गया वायरल