scriptगाना सुनते-सुनते लड़की की हुई मौत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने किया ये खुलासा | 14 year old dies when her phone explodes on her pillow | Patrika News

गाना सुनते-सुनते लड़की की हुई मौत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने किया ये खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2019 04:00:17 pm

Submitted by:

Priya Singh

सोते समय तकिए के नीचे रखा मोबाइल फटा
14 वर्षीय लड़की की मौके पर हुई मौत
फ़ोन चार्जिंग पॉइंट पर लगा हुआ था जब ये घटना हुई

ert.png

नई दिल्ली। कजाकिस्तान के रहने 14 वर्षीय अलुआ को अपने तकिए के नीचे फोन रखकर सोने की आदत थी। लेकिन बीते दिन उसके साथ ऐसी घटना हुई कि उसकी मौत हो गई। अलुआ का फोन सोते समय फट गया और उसकी मौत हो गई। लड़की का फोन चार्जिंग पॉइंट पर लगा हुआ था जब ये घटना हुई।

सैकड़ों साल पुरानी ममी में दिखे हृदय रोग के लक्षण, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

alua.jpg

अगली सुबह जब उसके कमरे में लोग गए तो उसका डेड बॉडी बेड पर पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचन दी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फ़ोन की बैटरी में धमाका हुआ जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

मुंबई के इस रेस्त्रां में बेबी डॉल परोसती है खाना, देखने वालों की लगती है भीड़

plujnm_1.jpg

परिजनों के मुताबिक लड़की हादसे की रात अपने फोन में गाने सुनते-सुनते सोने चली गई। अगली सुबह वह अपने बेड पर मृत मिली। फ़ोन उसके सिर के बेहद करीब था जिसकी वजह से वह उसके सिर को गहरी चोट आई थी। परिवार को रात में कुछ पता नहीं चला सुबह जब तक मदद के लिए पुलिस को बुलाया गए तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अलुआ के सिर पर गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उसकी तुरंत मौत हो गई। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बाद में पुष्टि की कि मोबाइल फोन ओवरहीट हो गया था। जिसके बाद ये दुखद घटना हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो