बच्चे को अकेले कमरे में बंद किया
चार्ली ने सिर के निचले हिस्से के बालों को पूरी तरह से साफ कर लिया और सिर्फ ऊपर की ट्रिम किए हुए है। दिखमें यह हेयरस्टाइल भारतीय मिलिट्री कट जैसी है। जब वो ऐसी हेयरस्टाइल के साथ स्कूल पहुंचा तो स्कूल वालों ने उसे ‘काल कोठरी’ में बंद कर दिया। चार्ली की मां सैम डीस को स्कूल ने फोन कर इसके बारे में बताया।
अनोखा रेलवे ट्रैक! चारों ओर से गुजरती है ट्रेन, फिर भी नहीं होता कोई हादसा
अजीबोगरीब हेयरस्टाइल पर स्कूल सख्त
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्ट यॉर्कशायर के हल में रहने वाले एक 14 साल के बच्चे ने दूसरों से कुछ अलग हेयरकट करवा लिया। स्कूल किंग्सवुड अकादमी ने उसके ‘अत्यधिक बाल कटवाने’ के लिए सजा दी। उस बच्चे को दूसरे बच्चों से अलग कर दिया और एक हफ्ते के लिए आइसोलेट में भेज दिया। चार्ली ने जो हेयकट करवाया था, भारत में मिलिट्री कट कहा जाता है।
एलियंस को लेकर महिला के मन ऐसा खौफ, अपने ही घर में हैं कैद
लोग भी रह गए हैरान
चार्ली की मां को यह पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया कि उसके बच्चेे के साथ स्कूल प्रशासन कैसा व्यवहार कर रहा है। इंटरनेट पर जब लोगों बच्चे की कटिंग देखा तो वो भी दंग रहे गए। सभी यह सोचने के लिए मजबूत हो गए कि आखिर स्कूल वाले इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकते है।