7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 12वीं कक्षा में फेल होने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि, इस वजह से इस साल फेल हुए इतने बच्चे

यूपी में 12वीं कक्षा में फेल हुए इतने बच्चे हर साल बढ़ रही है संख्या इसलिए फेल हो रहे हैं इतने बच्चे हर साल

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 28, 2019

12th result

यूपी में 12वीं कक्षा में फेल होने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि, इस वजह से इस साल फेल हुए इतने बच्चे

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए। जहां 10वीं कक्षा में 80.07 फीसदी बच्चे पास हुए, तो वहीं 12वीं कक्षा में 70.06 फीसदी बच्चे ही पास हो सके। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों की संख्या में लगातार हर साल बढोतरी हो रही है। इसके पीछे की वजह आपको हौरान कर सकती है, चलिए जानते हैं।

हिटलर से भी ज्यादा क्रूर था बेनिटो मुसोलिनी, 60 मिलियन लोगों को उतारा था मौत के घाट

इस साल 12वीं कक्षा ( 12th class ) में कुल 23,52,049 बच्चों ने परीक्षा दी। इसमें से 16,47,919 बच्चे ही पास हो सके और लगभग 30 फीसदी बच्चे फेल हो गए। वहीं नजर अगर पिछले सालों पर दौड़ाए तो साल 2015 में 12वीं कक्षा में कुल 27,64,277 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 24,55,496 बच्चे पास हुए और 11.17 फीसदी बच्चे फेल हो गए थे। वहीं 2016 में 12.01, 2017 में 17.38 और साल 2018 में ये आंकड़ा 27.57 फीसदी पहुंच गया। साल 2018 में 26,04,093 बच्चों में 18,86,050 बच्चे ही पास हुए थे। अब जरा ये भी जान लीजिए कि लगातार फेल होने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी कैसे हो रही है।

ड्रग डीलर के घर छापा मारने पहुंचे थे अधिकारी तो पुलिस-पुलिस चिल्लाने लगा पालतू तोता और फिर...

दरअसल, साल 2017 में योगी सरकार ( Yogi Government ) के गठन होने के बाद से ही सरकार की तरफ से बिना नकल के परीक्षा करवाने पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। ऐसे में बच्चों के फेल होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। माना जा रहा है कि पहले की तुलना में बच्चों की नकल पर काफी रोक लगाई गई है। परीक्षा के दौरान चैकिंग में बढ़ोतरी की गई है। टीचर से लेकर चैकर्स की नजर बच्चों पर रहती है।

लोगों का दिमाग चकरा रही ये तस्वीर, देखकर नहीं बता पाएंगे कि इसमें आखिर है क्या