scriptकिडनी रोग के 70 फीसदी मामलों में यह बीमारियां जिम्मेदार | 70 percent kidney diseases occur due to diabetes and hypertension | Patrika News
हॉट ऑन वेब

किडनी रोग के 70 फीसदी मामलों में यह बीमारियां जिम्मेदार

भारत में प्रति वर्ष किडनी फेल होने के लगभग 1,75,000 नए मामले सामने आते हैं

Dec 16, 2017 / 06:36 pm

जमील खान

Kidney Disease

भारत में प्रति वर्ष किडनी फेल होने के लगभग 1,75,000 नए मामले सामने आते हैं और इन्हें डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) मामलों में से लगभग 60 से 70 प्रतिशत मामले डायबिटीज और हाइपरटेंशन के कारण होते हैं।

Home / Hot On Web / किडनी रोग के 70 फीसदी मामलों में यह बीमारियां जिम्मेदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो