हॉट ऑन वेब

9 बच्चों को साइकिल पर बैठाकर ले जाते शख्स को देख IPS अफसर ने कही ये बात,बोला- नही कट सकता चालान – देखें Video

9 बच्चों को साइकिल पर बैठकर ले जारहा है शख्सआईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया वीडियो

Jan 22, 2021 / 07:42 pm

Pratibha Tripathi

9 baby on1 bicycle

नई दिल्ली। आज के समय में ट्रेफिक से जुड़े नियम काफी कठोर हो चुके है खासकर किसी भी गाड़ियों में जरूरत से ज्यादा सवारी ले जाने पर यातायात पुलिस उस पर जुर्माना ठोक देती है। लेकिन जब कोई साइकिल में दो से अधिक लोगों को बैठाकर ले जाए तो उसके लिए यातायात पुलिस क्या कर सकती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप पहले तो हैरान हो जाएगें, लेकिन इसके बाद आप हंसहंस कर लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो को खुद अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक शख्स साइकिल पर 1या 2 नही बल्कि 9 बच्चों को बैठाकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं

https://twitter.com/ipskabra/status/1352216455849279489?ref_src=twsrc%5Etfw
आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ पूरे 9 बच्चों को बैलेंस के साथ साइकिल पर बैठाकर ले जा रहा है। और बच्चे भी पूरे अराम के साथ खुश होकर बैठे है। इनका तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी नहीं कटेगा।’
इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट् करते हुए लिखा, ‘बेटी बचाओ, नहीं तो बेटी गिर जाएगी.’ दूसरे ने लिखा है, ‘सर अब तक तो सुना था एकता में शक्ति होती है लेकिन यहां तो एकता में संतुलन भी है।’

Hindi News / Hot On Web / 9 बच्चों को साइकिल पर बैठाकर ले जाते शख्स को देख IPS अफसर ने कही ये बात,बोला- नही कट सकता चालान – देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.