हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: पाक सेना ने मारे भारतीय सैनिक? वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है

सोशल मीडिया पर किया गया वीडियो शेयर
सच्चाई ये नहीं जो बताई जा रही है

नई दिल्लीNov 07, 2019 / 11:14 am

Prakash Chand Joshi

नई दिल्ली: हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( Pakistan ) जब भी भारतीय सीमा में गोलीबारी करता है, तो हमारे जवान बड़ी ही मुस्तैदी के साथ मुंहतोड़ जवाब देते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सेना के कई जवान घायल और मर भी जाते हैं, लेकिन इन दिनों भारतीय सेना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा दावा किया जा रहा है।

https://twitter.com/bababanaras?ref_src=twsrc%5Etfw

ये है वो दावा

दरअसल, ट्विटर पर यूजर ‘Fast News’ ने एक वीडियो शेयर किया कि पाकिस्तानी सीमा में भारतीय सेना की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों से भरी बस को उड़ा दिया। साथ ही ये भी दावा किया गया कि बऱातीय सेना द्वारा की गई फायरिंग से उनके एक नागरिक की जान चली गई। इसलिए पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की। वीडियो में कुछ जवान वर्दी पहने हुए घायल अवस्था में जमीन पर हैं। साथ ही एक बस पलटी हुई भी नजर आ रही है।

pak2.png

सच ये है

हमने इस वायरल वीडियो और इस दावे की पड़ताल की तो पाया कि किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है, जो लोगों को गुमराह कर रहा है। दरअसल, ये वीडियो अक्टूब के आखिरी हफ्ते में उस वक्त का है जब मेघालय में एक बस दुर्घटना हुई थी। हमने अपनी पड़ताल और आगे बढ़ाई तो हमें यूट्यूब पर ‘The Searcher’ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इसके मुताबिक, मेघालय के ईस्ट जैनटिया हिल्स जिले में गहरी खाई में बीएसएफ जवानों से भरी बस फिसल कर गिर गई, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गईऔर 21 जवान गायल हो गए।

Home / Hot On Web / फेक अलर्ट: पाक सेना ने मारे भारतीय सैनिक? वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.