फ्लाइट में घुसे कबूतर ने किया सबकी नाक में दम, वीडियो हुआ वायरल
- Pigeon inside flight : गो एयर की फ्लाइट में घुसा था कबूतर, यात्री के शेल्फ में बैग रखने के दौरान निकला बाहर
- अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी फ्लाइट, घटना के चलते देर से पहुंचा विमान

नई दिल्ली। अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली एक फ्लाइट (Flight) में कबूतर की वजह से अफरा-तफरी मच गई। लोग कबूतर (Pigeon) को पकड़ने में लग गए, लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद फ्लाइट के ग्राउंड स्टाफ ने गेट खोलकर उसे बाहर निकला।
महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, खबर सुनते ही लोगों के उड़े होश
बताया जाता है कि गो-एयर (Go Air) की फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कबूतर फ्लाइट में घुस गया और इधर से उधर उड़ता नजर घटना शुक्रवार शाम की है, अहमदाबाद एअरपोर्ट पर गो-एयर फ्लाइट जी-8-702 शाम को 4.50 बजे टेक ऑफ के लिए रन वे पर लाई गई थी। तभी एक यात्री ने बैग रखने के लिए लगेज का शेल्फ खोला तो उसमें से एक कबूतर निकल आया और वह पूरी फ्लाइट के अंदर उड़ने लगा। अचानक प्लेन में कबूतर को उड़ता देख लोग घबरा गए।
Ek kabootar plane ke andar..ahmedabad-jaipur go air flight delayed for 30 min due to pigeon flew from luggage storage.@goairlinesindia pic.twitter.com/lB0Ixis2Mc
— pra(shant) (@prashantramwani) February 29, 2020
कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कबूतर को पकड़ने के लिए यात्रियों समेत स्टाफ ने काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ को इसकी सूचना दी गई। तो तत्काल फ्लाइट का गेट खोला गया, तब जाकर किसी तरह कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला जा सका। इस घटना के चलते फ्लाइट अपने निर्धारित समय शाम 6:45 के बजाय 6:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच पाई। विमान कंपनी ने लोगों से असुविधा के लिए माफी मांगी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi